अब खुद बनाएं किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन और गेम
स्मार्टफोन पर चलने वाले एप और सॉफ्टवेयर ने इंसानों का काम जरुरत से ज्यादा आसान बना दिया है। फोन पर एक क्लिक से आप बड़े से बड़े काम को मिनटों में निपटा सकते हैं। यूजर चाहें तो इस प्रकार के एप और सॉफ्टवेयर घर बैठे हुए आसानी से डिजाइन कर सकते हैं। इसके लिए वे गूगल प्लेस्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध Ready Maker एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस शानदार एप के जरिए यूजर न सिर्फ अन्य तरह के सॉफ्टवेयर व एप बना सकते हैं, बल्कि कई तरह के थ्रीडी गेम बनाना भी सीख सकते हैं। दरअसल एप, सॉफ्टवेयर और गेम एक खास प्रकार की र्कोंडग के जरिए तैयार किए जाते हैं।
इस एप में यूजर को कोर्डिग का इस्तेमाल कर एप और सॉफ्टवेयर डिजाइन करना सिखाया जाता है। एप के माध्यम से तैयार होने वाले किसी भी सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन या थ्रीडी गेम को आप दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं। गूगल प्लेस्टोर पर इस लाजवाब एप को 3.9 र्रेंटग्स दी गई है और इसे अब तक करीब एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने अपने फोन में डाउनलोड किया है।
No comments:
Post a Comment