Coin master links and card exchange, trending other post

Tuesday, 28 November 2017

Google की इस ऐप से कमाएँ हफ्ते में 5 हजार रुपए, वह भी फ्री में

Google की इस ऐप से कमाएँ हफ्ते में 5 हजार रुपए, वह भी फ्री में.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गूगल ने कुछ दिन पहले भारतीयों के लिए पैसे के ऑनलाइन आदान-प्रदान करने के लिए एक ऐप लॉन्च की थी| जिसका नाम तेज है| यह ऐप एक अच्छा ऑफर दे रही है जिसके अंतर्गत 150 रुपए के ट्रांजेक्शन पर एक कूपन दिया जाएगा | इस कूपन में Rs 0 से लेकर Rs 1000 तक निकल सकते हैं| यह ऐप पैसों का लेनदेन यूपीआई के द्वारा करती है| इसके अंतर्गत आपको अपना बैंक अकाउंट एक बार इस ऐप से लिंक करना हो| Google की होने के कारण यह पूरी तरह से सुरक्षित है|
क्या है ऑफर :
अपना अकाउंट बैंक से लिंक करने के बाद आपको किसी भी यूज़र पर जो कि पहले से ही तेज ऐप पर रजिस्टर है, उसे कम से कम Rs 1 भेजना होगा, इससे Rs 50 आपके अकाउंट में अपने आप क्रेडिट हो जाएंगे| अपने दोस्त से कह कर आप भेजी हुई रकम को वापस ले सकते हैं| अब आपको अलग अलग 5 लोगों को हर हफ्ते 150 रुपए भेजने होंगे | इससे पांच कूपन आपके अकाउंट में ऐड हो जाएंगे| अब आपको इन कूपन को स्क्रैच करना होगा, इन कूपन के अंदर आपको 0 से लेकर Rs 1000 तक मिल सकते हैं, जिन्हें आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा| और हां अगर आप हफ्ते में कोई एक ट्रांजैक्शनRs 500 की करेंगे तो आपको एक स्पेशल कूपन भी मिलेगा| जिसमें 1,00,000 रुपए तक निकलने की संभावना है| Google की होने के कारण यह पूरी तरह से सुरक्षित भी है| Rs 50 पाने के लिए आपको बैंक अकाउंट से लिंक करने के बाद सीधे हाथ पर ऊपर की तरफ बने तीन बिंदुओं को दबाना होगा, जहां आपको पहला ऑप्शन रेफरल कोड का मिलेगा इसमें आपको US1QQ कोड डालना होगा| इसके बाद  Rs 1 की ट्रांजैक्शन करने पर आपके अकाउंट में Rs 50 Google द्वारा भेज दिए जाएंगे| मेरी किस्मत ज्यादा अच्छी नहीं रही लेकिन फिर भी मैं आपको अपने पिछले 2 हफ्तों में की गई कमाई का स्क्रीनशॉट दिखा रहा हूं|
बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें :
सबसे पहले जो नंबर आपका बैंक में रजिस्टर है उसे आपको फोन में डालना होगा| अब नीचे दिए गए स्क्रीन शॉट की तरह आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करनी होगी और ईमेल ID सेलेक्ट करने के बाद फोन नंबर डालना होगा|

अब ऊपर दिए गए ऐड बैंक अकाउंट पर क्लिक करके अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना होगा|

अब वह नंबर जो बैंक अकाउंट में है उसे डालकर ओके दबा दीजिए| अब ऐप अपने आप ही बैंक से कांटेक्ट करके ऑटोमेटिक आपका अकाउंट कनेक्ट कर देगा|

अब सीधे हाथ पर ऊपर की तरफ दिए गए तीन बिंदुओं को दबाने पर आपको रेफरल कोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है यहां आपको US1QQ कोड डालना है जिससे आपको 50 रुपए मिल जाएंगे|
अगर आप को इस ऐप से रिलेटेड कोई भी परेशानी हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और इसी तरह की और कमाई वाले एप्स को जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करना न भूलें|

1 comment:

Search This Blog