Coin master links and card exchange, trending other post

Tuesday, 28 November 2017

Jio Triple Cashback Offer की आख़िरी तारीख़ बढ़ी, 2,599 रुपये तक का है फायदा

Jio Triple Cashback Offer की आख़िरी तारीख़ बढ़ी, 2,599 रुपये तक का है फायदा

 
इसी महीने लॉन्च किए गए 2,599 रुपये तक के फायदे वाले जियो कैशबैक ऑफर के 25 नवंबर को खत्म होने की उम्मीद थी। हालांकि, टेलीकॉम ऑपरेटर जियो ने चुपचाप ऑफर की अंतिम तारीख़ बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी है। इसका मतलब है कि प्राइम यूज़र अब, अगले महीने के मध्य तक जियो वाउचर, वॉलेट कैशबैक और ऑनलाइन ट्रैवल और शॉपिंग डिस्काउंट का फायदा ले पाएंगे। बहरहाल, इस बार कैशबैक ऑफर करने वाले जियो के वॉलेट पार्टनर बहुत कम रह गए हैं।
जियो ट्रिपल कैशबैक ऑफर के तहत, अगर सब्सक्राइबर 399 रुपये या उससे महंगे पैक से मायजियो या जियो डॉट कॉम से रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें कुल 400 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक 50 रुपये के आठ वाउचर के तौर पर दिया जाएगा। आप इन वाउचर का इस्तेमाल अगले रीचार्ज के दौरान पैक की कीमत 50 रुपये कम करने के लिए कर पाएंगे।
अगर सब्सक्राइबर ऑफर अवधि के दौरान किसी डिजिटल वॉलेट से रीचार्ज करते हैं, तो भी उन्हें कैशबैक मिलेगा। उदाहरण के तौर पर, अगर आपने जियो नेटवर्क को अभी ज्वाइन किया है और अमेज़न पे से 459 रुपये का पैक रीचार्ज करते हैं तो आपको जियो की ओर से 400 रुपये का वाउचर मिलेगा और अमेज़न पे बैलेंस के तौर पर 99 रुपये का कैशबैक भी। इस तरह से कुल फायदा 499 रुपये का हो जाएगा। गौर करने वाली बात है कि यह टेलीकॉम कंपनी पार्टनर वॉलेट के साथ नए ग्राहकों को मौज़ूदा जियो यूज़र की तुलना में ज़्यादा फायदा पहुंचा रही है। उदाहरण के लिए, फ्रीचार्ज प्लेटफॉर्म से अगर कोई पुराना जियो ग्राहक रीचार्ज कराता है तो उसे कोई कैशबैक नहीं मिलेगा।
पार्टनर वॉलेट के साथ मिलने वाला कैशबैक 
पार्टनरनए यूज़र के लिए कैशबैक मौज़ूदा यूज़र के लिए कैशबैक
mobikvika 300 रुपये (कोड - NEWJIO) 149 रुपये (कोड - Jio149)
एक्सिस पे 100 रुपये 35 रुपये
अमेज़न पे 99 रुपये 20 रुपये
phonape 75 रुपये 30 रुपये
पेटीएम 50 रुपये (कोड - NEWJIO) 15 रुपये (कोड - PAYTMJIO)
निःशुल्क शुल्क 50 रुपये (कोड - JIO50) कुछ भी नहीं

कैशबैक के अलावा रिलायंस जियो की ओर से और भी ऑफर दिए जा रहे हैं जिसके बाद कुल फायदा 2,599 रुपये तक का हो जाएगा। इस ऑफर के तहत, आपको AJio.com से 1,500 रुपये या उससे ज़्यादा की खरीदारी करने पर 399 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं, Reliancetrends.com से 1,999 रुपये या उससे ज़्यादा की खरीदारी पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह जियो ने यात्रा डॉट कॉम से भी साझेदारी की है। अगर आप इस ट्रैवल वेबसाइट से फ्लाइट की टिकट बुक कराते हैं तो एक तरफ की फ्लाइट पर 500 रुपये की छूट मिलेगी और राउंड ट्रिप पर 1,000 रुपये की। गौर करने वाली बात है कि महीने भर में यह दूसरा जियो कैशबैक ऑफर है। एयरटेल भी कुछ इस तरह से अपने 349 रुपये वाले रीचार्ज पैक पर 100 फीसदी का कैशबैक ऑफर दे रही है।

No comments:

Post a Comment

Search This Blog