Friday, 29 December 2017

आईफोन खरीदने जा रहे हैं? जानें, इंतजार करना क्यों रहेगा फायदेमंद

आईफोन खरीदने जा रहे हैं? जानें, इंतजार करना क्यों रहेगा फायदेमंद
apple is going to reduce iphones price wait if want to buy one
आजकल ऐपल के दिन बुरे चल रहे हैं।आईफोन के स्लोडाउन होने के बाद आए ऐपल के बयानों के बाद कंपनी की खूब किरकिरी हुई तो कंपनी ने इसके लिए माफी भी मांगी। कंपनी ने बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमतें भी कम की हैं। अब सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ऐपल अपने ग्राहकों का भरोसा फिर से जीतने के लिए आईफोन की कीमतों में कमी करने जा रहा है।
  • डिजीटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन X की बिक्री ऐपल की उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पा रही है, इसलिए कंपनी कुछ बदलाव करने की तैयारी में है। ऐपल ने शुरुआत में 5 करोड़ आईफोन बेचने की उम्मीद की थी लेकिन अब इसके 3 करोड़ यूनिट्स बेच पाने की ही संभावना दिख रही है। 
अगर चर्चाओं पर भरोसा करें तो सिर्फ आईफोन X ही नहीं बल्कि अन्य स्मार्टफोन्स की कीमतों में भी कमी हो सकती है। इसमें आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस प्रमुख हैं। ऐपल ही अभी तक अपने आईफोन X की सेल से जुड़ी किसी भी जानकारी को भी शेयर नहीं किया है।

No comments:

Post a Comment