Coin master links and card exchange, trending other post

Wednesday, 20 December 2017

गूगल मैप से दुनिया को जानिये और भी बेहतर

New Google Map (गूगल मानचिञ) यानि दुनिया को देखने का अलग नजरिया, अगर सीधे शब्‍दों में कहें तो पू‍री दुनिया आपकी मुठ़ठी में है, गूगल मैप के जरिये। गूगल मैप अभी हाल में कुछ नयी चीजें जोडी गयी है, जो इसको और भी सरल और स्‍मार्ट बनाती हैं आइये सैर करते हैं। 
Updae Google Map : Click Here

सर्च बार पहले से और भी बेहतर बन गया है :



सर्च बार में किसी भी शहर को सर्च करने पर उसके बारे में अन्‍य जानकारी भी साथ में दिखाई देती है, केवल नाम सर्च बार में टाइप करने पर नक्‍शा उस स्‍थान आपको ले जाता है, साथ-साथ उस स्‍थान पर पहॅुचने के अन्‍य तरीके भी दिखाई देते हैं।
अगर आपको दो स्‍थानों का रास्‍ता खोजना है तो यह और भी आसान है आप खोज के समय ही यातायात के साधनों की तुलना कर सकते हैं।
गूगल अर्थ को सीधे नक्‍शे से जोड दिया गया है, जिसके लिये पहले गूगल अर्थ प्‍लगइन डाउनलोड करना पडता था। लेकिन अब आप बिना गूगल अर्थ प्‍लगइन के सीधे अपने ब्राउजर में ही गूगल अर्थ का आनन्‍द ले सकते हैं।
लोकप्रिय स्‍थानों के 360-अंश के फोटोग्राफ जोडे गये है, जिससे आप किसी भी स्‍थाना को 360-अंश देख पायें, नक्‍शे पर सर्च के समय ही यह आपको नीचे दिखाई देते रहेगें केवल एक क्लिक करने पर आप उस स्‍थाना का 360-अंश का चिञ देख पायेगें।
New Google Map आपके द्वारा डाली गयी तस्‍वीरों को जोड कर कई पर्यटक स्‍थलों 3D फ़ोटो यात्रा तैयार की गयी है, जिसकी सहायता से आप किसी भी पर्यटक स्‍थल की 3D फ़ोटो यात्रा कर सकते हैं।

Go to Google Map : Click Here

1 comment:

Search This Blog