Tuesday, 12 December 2017

एयर इंडिया ने को-पायलट पदों पर निकाली वैकेंसी


एयर इंडिया ने को-पायलट पदों पर निकाली वैकेंसीएयरलाइन एलाइड सर्विसेस लिमिटेड ने को-पायलट पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उममीदवार जल्‍द आवेदन करें। उम्‍मीदवार अपना आवेदन 11 जनवरी 2018 तक कर सकते है। भर्ती में उम्‍मीदवारों की आयु सीमा, योग्‍यता व अन्‍य जानकारी के लिए नीचे प्रारुप में देख सकते है।
विभाग का नाम - एयरलाइन एलाइड सर्विसेस लिमिटेड
  • पद का नाम - को-पायलट पद
  • पदों की संख्‍या - 21 पद
  1. योग्यता :
 12 वीं + करेंट वैलिड सीपीएल + एटीआर इंडोर्समेंट + करेंट क्लास-I मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट + करेंट एफआरटीओ + करेंट आरटीआर (ए) + वैलिड ईएलपी + इंडियन करेंट पासपोर्ट + वॉइल्ड आईआर इंडोर्समेंट अथवा इसके समकक्ष डिग्री हो।

आवेदन की अंतिम तिथि : 11 जनवरी 2018

आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

नोट : यदि आप भर्ती के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है, तो आप अधिकारीक वेबसाइट के माध्‍यम से प्राप्‍त कर सकते है।

अधिकारीक वेबसाइट : CLICK HERE

No comments:

Post a Comment