Monday, 18 December 2017

Google Drive पर डिलीट हुई फाइल को ऐसे करें रिकवर

Google Drive पर डिलीट हुई फाइल को ऐसे करें रिकवर
हम कभी न कभी गलती से अपने वो फाइल्स डिलीट कर देते है,जिन्हें हम डिलीट नही करना चाहते है. इस वजह से हम काफी ज्यादा परेशान हो जाते है. लेकिन क्या आप जानते है, ये डिलीट हुई फाइल्स भी आप फिर से रिस्टोर कर सकते हैं. अगर आप को इसका तरीका पता है,
तो आप डिलीट हो चुकी फाइल्स को एक बार फिर से हासिल कर सकते है. ऐसे में हम आज हम आप को वो तरीका बताएंगे, जिससे आप डिलीट हो चुकी फाइल्स को एक बार फिर से हासिल कर सकते हैं. 
  • अगर आप ने कभी भी जरूरी फाइल्स को डिलीट कर दिया है और आप इस वजह से परेशान है तो आप को परेशान होने की जरूरत नही है. आप एक बार फिर से डिलीट हो चुकी फाइल्स को एक बार फिर से हासिल कर सकते है. आइए जानते वो तरीके जिससे आप डिलीट हो चुकी फाइल्स को कैसे हासिल कर सकते है: अगर आप ने गूगल ड्राइव से फाइल डिलीट कर दी है 
अगर आपने ने भी कभी गूगल ड्राइव से फाइल डिलीट कर दी है
  • जिस वजह से आप परेशान है, तो आप गूगल ड्राइव से डिलीट हुए फाइल्स को हासिल कर सकते है. इसके लिए आप को बस कुछ स्टेप को का ध्यान रखना पड़ेगा. आइये जानते है तो स्टेप जिससे आप गूगल ड्राइव से फाइल को फिर से हासिल कर सकते है. 
  • Step 1 : सबसे पहले drive.google.com/drive/trash.पर जाए. 
  • Step 2 : उसके बाद आप उस फाइल पर राइट क्लिक करे जिस फाइल को आप रिस्टोर करना चाहते है. 
  • Step 3 : फिर से रिस्टोर पर क्लिक कर ले. 
गूगल ड्राइव में फाइल खोजना :
कभी कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हम किसी को गूगल ड्राइव पर खोज नही पाते है. बल्कि हमे पता होता है कि ये फाइल हमने डिलीट नही की है.ऐसे में आप कुछ आसान स्टेप कर के अपनी खोई हुई फाइल हासिल कर सकते है. ऐसे में आप को बस कुछ आसान से स्टेप का ध्यान रखना पड़ेगा. आइये जानते है ये स्टेप, जिससे आप गूगल ड्राइव में खोई हुई फाइल को एक बार फिर से खोज सकते है 
  • Step 1: सबसे पहले आप drive.google.com. पर जाए. 
  • Step 2 : इसके बाद आप लेफ्ट में टॉप पर आप My Drive पर क्लिक करे 
  • Step 3 : अब आप राइट में टॉप पर इन्फो पर क्लिक करे 
  • Step 4 : अगर आप को उस फाइल का नाम याद है, जिसे आप ने स्टोर किया था तो आप तब तक नीचे आए जब तक आप को फाइल नही मिल जाती है. 
  • Step 5: अगर आप को इसके बाद भी फाइल नही मिलती है तो आप search bar पर क्लिक कर सकते है. 
  • Step 6: इसके अलावा आप को advanced search options का भी प्रयोग कर सकते है. ऐसे में आप को फाइल के नाम के शुरुआत के कुछ शब्द डालने होंगे. जैसे Spreadsheets." 
  • Step 7: अगर इसके बाद भी आप को फाइल नही मिलती है तो आप गूगल से कांटेक्ट कर सकते है.वो आप को बेहद कम समय में डिलीट हुई फाइल्स को रिकवर कर देंगे . इसके लिए भी आप को अपना Google Drive consumer account से जोड़ना होगा.

No comments:

Post a Comment