Jio यूजर्स के लिए धमाकेदार खबर, कंपनी ने फ्री में लॉन्च की ये सर्विस
बीते वर्ष से रिलायंस जियो के मार्केट में लॉन्च होने के बाद से ही टेलिकॉम सेक्टर में बहुत बड़ा बदलाव आया है। डाटा पैक से लेकर कई अन्य सर्विस तक, सस्ती हो चुकी हैं। अब इसी कड़ी में रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है।
कुछ दिन पहले रिलायंस जियो ने जियो सिनेमा का वेब वर्जन लॉन्च कर यूजर्स को तोहफा दिया था। अब कंपनी ने जियो लाइव टीवी का वेब वर्जन पेश किया है। अभी तक रिलायंस जियो टीवी मोबाइल एप पर ही उपलब्ध थी। लेकिन अब जियो यूजर्स अपने कंप्यूटर, लैपटॉप पर आॅनलाइन जियो टीवी की सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
Jio यूजर्स के लिए धमाकेदार खबर, कंपनी ने फ्री में लॉन्च की ये सर्विस
- जियो टीवी का वेब वर्जन देखने के लिए यूजर्स को सबसे पहले jiotv.com पर जाना होगा।
- इसके बाद यहां यूजर्स विभिन्न चैनल्स देख सकते हैं।
- यूजर्स चाहें तो एसडी या एचडी चैनल्स देख सकते हैं।
- नए साल के जश्न के अवसर पर अपने उपभोरक्ताओं के लिए Reliance Jio नया धमाकेदार ऑफर लेकर आ रहा है। अपनी हैप्पी न्यू इयर 2018 स्कीम के तहत रिलाइंस जियो दो नए प्लान ला लाया है। पहला ऑफर 199 रुपए का है तो दूसरा ऑफर 299 रुपए का है। रिलाइंस जियो जल्दी ही इसकी घोषणा करने वाला है। इन ऑफर्स के तहते आपको सेलेक्टिड डेटा के अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज भी फ्री दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही कस्टमर को जियो ऐप के सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी
- जियो ने अपने एक बयान में कहा है कि ये 199 रुपए वाले प्लान में फ्री वाइज, अनलिमिटेड एसएमएस और प्रीमियम जियो एप्स और 1.2 जीबी हाई स्पीड 4G डेटा 28 दिन तक रोज मिलेगा।
- इस पूरे प्लान की वैलेडिटी 28 दिन है।
- इसके अलावा अगर आप 299 रुपए वाले प्लान की बात करें तो 299 रुपए वाले प्लान में फ्री वाइज, अनलिमिटेड एसएमएस और प्रीमियम जियो एप्स और 2 जीबी हाई स्पीड 4G डेटा 28 दिन तक रोज मिलेगा।
- इस पूरे प्लान की वैलेडिटी भी 28 दिन है। हालांकि ये प्लान अभी कंपनी की वेबसाइट पर अपडेट नहीं किए गए हैं इसकी जानकारी भी जल्द दिए जाएंगे।
Good site I like sots
ReplyDelete