JioPhone के लिए गूगल पेश किया शानदार फीचर
जियोफोन यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। क्योंकि जियोफोन पर जल्द ही एक खास फीचर आने जा रहा है जो अब तक किसी भी फीचर फ़ोन में नहीं मिल रहा है। दरअसल, 5 दिंसबर को दिल्ली में आयोजित गूगल फॉर इंडिया इवेंट में नए फीचर गूगल असिस्टेंट के बारे में ऐलान किया गया।
इस फीचर से जियोफोन में यूजर्स वॉयस असिस्टेंट के जरिए वॉयस कमांड दे सकेंगे। इस फीचर सबसे खास बात ये है कि इसके सहायता से अंग्रेजी के अलावा इसपर हिंदी भाषा में भी कमांड किया जा सकता है। वहीं Google for India इवेंट में गूगल के प्रोडेक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर ने कहा कि गूगल असिस्टेंट रिलायंस जियोफोन पर भी काम करेगा। इस आर्टीफिशियल इंटेलीजेंसी फीचर में सर्च रिज़ल्ट, म्यूज़िक प्ले, टेक्स्ट भेजने समेत सभी वॉयस कमांड पर काम किया जा सकेगा।
इसके अलावा गूगल के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर ने कहा कि इस फीचर के सहायता से असिस्टेंट कॉल करने, टेक्सट, म्यूज़िक और वीडियो प्ले करने के साथ ही साथ दूसरे ऐप को एक्सेस किया जा सकेगा।” हालांकि जियोफोन में ये यह फीचर अभी मौजूद नहीं है, और इसे कब पेश किया जायेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
No comments:
Post a Comment