Coin master links and card exchange, trending other post

Showing posts with label Best Low Cost Phone. Show all posts
Showing posts with label Best Low Cost Phone. Show all posts

Tuesday, 12 December 2017

December 12, 2017

12/12 फेस्टिवल में पेटीएम दे रहा है 50 फीसदी तक कैशबैक

12/12 फेस्टिवल में पेटीएम दे रहा है 50 फीसदी तक कैशबैकमोबाइल वॉलेट भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम ने डिजिटल भुगतान को गति देने के उद्देश्य से 12/12 फेस्टिवल का दूसरा संस्करण शुरू करने की घोषणा की है जिसमें 50 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा।
  • पेटीएम ने आज यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि इस ऑफलाइन खरीददारी फेस्टिवल का लक्ष्य पेटीएम के माध्यम से भुगतान पर बेस्ट डील और सुनिश्चित कैशबैक देना है। पूरे देश में 12 दिसंबर को रिटेल स्टोरों, सुपर बाजारों, रेस्तरां, फार्मेसी स्टोरों, पेट्रोल पंप, मिल्क बूथ, छोटे फुटकर व्यापारियों सहित 50 लाख से अधिक स्थानों पर पेटीएम माध्यम से खरीददारी करने वालों को 50 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा।
इसमें बिग बाजार, पिज्जा हट, रिलायंस डिजिटल, पेंटालून्स, अपोलो, मोरे, पीटर इंग्लैंड, लेंसकार्ट, कैफे कॉफी डे, वुडलैंड, रिलेक्सो, मीना बाजार जैसे कुछ बड़े स्टोर और ब्रांड भी शामिल हैं। इसी के साथ लाखों छोटे नजदीकी रिटेलर्स और किराना स्टोर्स भी इस 12/12 फेस्टिवल का हिस्सा हैं।
उसने कहा कि 12/12 फेस्टिवल मोबाइल भुगतान की ताकत और ऑफलाइन रिटेल के समावेश को समर्पित है। कंपनी का लक्ष्य ऑफलाइल फुटकर व्यापारियों को सुविधाएं मुहैया कराना है ताकि वे पेटीएम के साथ डिजिटल आंदोलन का हिस्सा बन सकें और नये ग्राहकों को आकर्षित कर सकें।
Download Paytm App : Click Here

Sunday, 12 November 2017

November 12, 2017

सिर्फ 899 रुपए में पाएं सेल्फी कैमरा वाला फोन

सिर्फ 899 रुपए में आप सेल्फी फीचर फोन पा सकते है। घरेलू मोबाइल कंपनी M-Tech ने सस्ता फोन G24 बाजार में उतारा है। फोन में डुअल सपोर्ट 1.8 इंच QQVGA डिस्पले, रियर और फ्रंट में 0.3 MP का डिजिटल कैमरा है। वहीं फोन में 1000mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि यह फोन सिर्फ 2जी सपोर्ट करता है।
इस के स्टोरेज को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में MP3/MP4/WAV प्लेयर, वायरलेस FM रेडियो, ब्लूटूथ, ऑडियो/वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑटो कॉल रिकॉर्ड और टॉर्च जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Search This Blog