Coin master links and card exchange, trending other post

Showing posts with label Storry. Show all posts
Showing posts with label Storry. Show all posts

Thursday, 14 December 2017

December 14, 2017

इस आइलैंड पर पेड़ों पर लटकी है हजारों 'डरावनी डॉल्स', रात में आती है भयानक आवाजें

इस आइलैंड पर पेड़ों पर लटकी है हजारों 'डरावनी डॉल्स', रात में आती है भयानक आवाजें
छुट्टियां बिताने के लिए लोग आइलैंड पर जाना पसंद करते है। दुनिया में कई ऐसे खूबसूरत आइलैंड है जो अपनी- अपनी खासियत के लिए मशहूर है। लेकिन दुनिया में ऐेसे भी आइलैंड हैं जो डरावने और रहस्यमयी है। 'डॉल्स आइलैंड' नाम से मशहूर इस आइलैंड से एक कहानी जुड़ी है जो बेहद भयानक है। यह आइलैंड यहां पेड़ की शाखों पर लटकी हजारों डरावनी डॉल्स के कारण मशहूर है।
मैक्सिको सिटी से 17 किमी दूर स्थित इस आइलैंड का नाम है 'La Isla de la Munecas' है। 1990 में यहां हजारों की संख्या में पेड़ों से लटकी डरावनी डॉल्स मिली। कहा जाता है कि रात के समय पेड़ों पर लटकी इन डॉल्स के फुसफुसाने की आवाजें आती हैं।
  • बताया जाता है कि इस आइलैंड पर सैन्टाना बर्रेरा नाम का शख्स रहता था। उसके यहां रहते हुए एक परिवार यहां घूमने आया जिसमें एक बच्ची भी थी। बताया जाता है कि इस आइलैंड के किनारे उसकी डूबने से मौत हो गई थी। कुछ समय बाद सैन्टाना को उसी जगह एक डूबी हुई डॉल मिली थी जो उस बच्ची की थी। सैन्टाना ने उस गुड़िया को उठाया और पेड़ पर टांग दिया। ऐसा कहना है कि बच्ची की आत्मा वहां भटकती है। इसके बाद जब भी सैन्टाना को वहां टूटी-फूटी डॉल्स मिलती वह पेड़ पर लटका देता।
सन् 2001 में सैन्टाना बर्रेरा भी उसी जगह पानी में डूबे हुए मृत पाए गए थे जहां उस बच्ची की डूबने मौत हुई थी। उनकी मौत कैसे हुई यह आज तक भी एक रहस्य है क्योंकि उस आइलैंड पर वह अकेले ही रहते थे। अब डॉल्स आइलैंड एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है और जो भी यहां घूमने आता है डॉल्स जरूर लेकर आता है।

Thursday, 16 November 2017

November 16, 2017

इस इंडियन ने खुद के लिए बनाया देश, पिता को बनाया PM

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के रहने वाले सुयश दीक्षित ने सूडान और मिस्त्र के बीच एक नया देश बनाया है। इसके बाद उसने इस इलाके का राजा खुद को घोषित कर दिया।  इस इलाके को सुयश ने किंगडम ऑफ दीक्षित नाम दिया, वहीं अपना झंडा भी फहरा दिया है। सुयश चाहते हैं कि यूएन इस इलाके के लिए मान्यता दे। उन्होंने इस देश की एक वेबसाइट https://kingdomofdixit.gov.best  नाम से भी तैयार की है। साथ ही लिखा है कि मेरे देश में अभी कई पोस्ट खाली हैं। कोई भी अप्लाई कर सकता है। 
सुयश ने अपने आप को फेसबुक पर राजा घोषित किया है। उनका कहना है उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए 319 Km का सफर तय किया है। जब वे इजिप्ट से निकले तो वहां शूट एंड साइट के ऑर्डर थे। वहां से बड़ी मुश्किल से निकलकर इस इलाके तक पहुंचे। यहां आने के लिए रोड नहीं थी। ये पूरा इलाका डेजर्ट एरिया है। उन्होंने बताया कि ये 900 स्क्वायर फीट का इलाका किसी देश का नहीं है। आपको बता दें सुयश से पहले 2014 में जेरमी हीटन नाम के एक शख्स ने भी इस जगह पर अपना दावा किया था।

Tuesday, 14 November 2017

November 14, 2017

बाल दिवस: वोडाफोन बच्चों के लिए लाया कहानियों का अनूठा उपहार

इस बाल दिवस पूरे भारत के बच्चों को ऐसे उपहार मिलने वाले हैं जो उन्हें आज से पहले कभी नहीं मिले होंगे। मिसाल के तौर पर चीते की कहानी सुनाने वाली बुजुर्ग महिला, किसी की जिन्दगी बचाने वाला कौआ और मुश्किलों को हल करने वाला खरगोश और ऐसी ही अनगिनत कहानियां। वोडाफोन देश भर के बच्चों के लिए कहानियों का अनूठा उपहार लेकर आए हैं।
कहानियां बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। हमारे देश के भविष्य यानि हमारे बच्चों के जीवन पर गहरा असर डालती हैं। कहानियों के बिना हम बचपन की कल्पना नहीं कर सकते। लेकिन जिंदगी की भागदौड़ में कहानी सुनाने की कला गुमनाम हो रही है। एकल परिवारों के बढ़ते चलन के कारण आज के बच्चे दादा-दादी द्वारा सुनाई जाने वाली कहानियों से वंचित हो गए हैं। यह विचार लॉन्ग टर्म एजेंसी पार्टनर मैक्सस (अब वेवमेकर) तथा ओ एंड एम द्वारा पिछले साल आयोजित वोडाफोन कॉन्टेस्ट डे से आया है। 
वोडाफोन के नेटवर्क एवं वीडियो कॉलिंग फीचर से इन कहानीकारों को देश भर के स्कूली बच्चों के साथ लाइव जोड़ा गया। जिन्होंने बच्चों को खूबसूरत कहानियां सुनाईं। इस दौरान छिपे हुए कैमरों की मदद से डिजिटल वीडियो बनाए गए। इस तरह वीडियो कॉल के माध्यम से ऑडीशन, प्रशिक्षण एवं लाइव परफोर्मेंस द्वारा वोडाफोन ने अपनी इस अनूठी पेशकश को बच्चों तक पहुंचाया। बाल दिवस के मौके पर इन वीडियो को यूट्यूब पर मुवमेंट #GiftAStory के साथ जारी किया गया। 

Search This Blog