Coin master links and card exchange, trending other post

Thursday, 23 November 2017

बस 3 दिनों बाद खत्म हो जाएगा Jio का ये शानदार ऑफर

बस 3 दिनों बाद खत्म हो जाएगा Jio का ये शानदार ऑफर

रिलायंस जियो के पिछले वर्ष लॉन्च होने के बाद से ही ग्राहकों को कई ऑफर्स मिल रहे हैं। पहले कई महीने तक यूजर्स को मुफ्त में 4 जी इंटरनेट की सुविधा मिली और फिर कम कीमत में डाटा दिया गया। इसी कड़ी में कंपनी ने ट्रिपल कैशबैक ऑफर पेश किया था। जियो के इस ऑफर के खत्‍म होने में बस तीन दिन बाकी हैं। यह ऑफर 25 नवंबर को खत्म हो रहा है। 
रिलायंस जियो के ट्रिपल कैशबैक ऑफर के अनुसार, जो यूजर 25 नवंबर तक 399 या उससे ऊपर का रिचार्ज कराता है तो उसे 2599 रुपये का कैशबैक मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर केवल प्राइम मेंबर्स के लिए ही है।

जियो की ओर से यह कैशबैक ई वॉलेट से रिचार्ज करने पर ई कॉमर्स साइट्स पर डिस्काउंट के रूप में मिलेगा। इसमें कंपनी 400 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक तो मिलेगा ही, इसके अलावा ई वॉलेट से रिचार्ज किया है तो तीन सौ रुपये अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। वहीं, 1899 रुपये का वाउचर भी दिया जाएगा।। 

कंपनी ने बताया था कि अजियो डाट काम पर 1500 रुपये की न्यूनतम खरीददारी पर जियो के प्राइम ग्राहकों को 399 रुपये की छूट दी जाएगी। वहीं यात्रा डाट काम पर हवाई टिकट खरीदने पर 1000 रुपये तक की छूट मिलेगी। रिलायंसट्रेंडस पर 1999 रुपये की खरीद पर 500 रुपये की छूट कंपनी के प्राइम ग्राहकों को दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Search This Blog