Coin master links and card exchange, trending other post

Thursday, 23 November 2017

UC Browser की गूगल प्लेस्टोर पर वापसी

मशहूर यूसी ब्राउजर की गूगल प्लेस्टोर पर दोबारा वापसी हो गई है। कंपनी के मुताबिक उसने गूगल प्लेस्टोर पर यूसी ब्राउजर का नया संस्करण जारी कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही गूगल ने यूसी ब्राउजर को नियम तोड़ने की वजह से प्लेस्टोर से हटा दिया था। यूसी ब्राउजर चीन की अलीबाबा कंपनी के तहत आता है। कंपनी ने कहा कि नए ब्राउजर ने गूगल के नियमों के मुताबिक बदलाव कर दिए गए हैं। हाल ही में भारत सरकार ने स्कैनिंग में पाया था कि यूसी ब्राउजर एप यूजर का जरूरी डाटा चीन में मौजूद रिमोट सर्वर पर ट्रांसफर कर रहा है। यह भी कहा गया कि फोन से डाटा डिलीट करने के बाद सर्वर उस डाटा का इस्तेमाल करता था।
यूसी ब्राउजर ने हाल में घोषणा की थी कि उसके एप को 50 करोड़ यूजर डाउनलोड कर चुके हैं। क्लिनर पर्किंस द्वारा जारी की गई इंटरनेट ट्रेंड्स रिपोर्ट 2017 के मुताबिक यूसी ब्राउजर भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप की सूची में छठे स्थान पर है।

No comments:

Post a Comment

Search This Blog