Coin master links and card exchange, trending other post

Wednesday, 29 November 2017

Airtel ने किया नए ऑफर का ऐलान, Moto X4 के इस फ़ोन पर मिलेगा 6 महीने तक डाटा मुफ्त

Airtel ने किया नए ऑफर का ऐलान, Moto X4 के इस फ़ोन पर मिलेगा 6 महीने तक डाटा मुफ्त
जियो के आने के बाद भारतीय ग्राहकों की मानशिकता में काफी परिवर्तन आया है | आज ग्राहकों को सस्ते कीमत पर सभी सुविधाएं चाहिए | एयरटेल ने जियो से मुकाबला करने और मार्केट में अपने अस्तित्वा को और भी मज़बूत करने के इरादे से एक नया बंडल्ड ऑफर लॉन्च किया है |
इस ऑफर के अंतर्गत अगर आप हाल ही में लॉन्च हुए Moto X4 स्मार्टफोन खरीदते है तो एयरटेल के तरफ से आपको हर महीने एडिशनल 15GB डाटा मिलेगा | इस तरह इस ऑफर के तहत आपको 6 महीनो में कुल 90GB एक्स्ट्रा फ्री डाटा मिलेगा |

इस ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए मोटो X4 खरीदने वाले ग्राहकों को सबसे पहले एयरटेल 4G सिम कार्ड अपने फ़ोन में डालना होगा | इसके बाद My Airtel एप्प में लॉगिन करके 'claim now' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | इस आॅप्शन पर क्लिक करने के बाद 15GB डाटा आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा। आपको बता दें कि यह एक्स्ट्रा डेटा आॅफर 6 महीने तक के लिए ही वैलिड होगा। इसकी वैलिडिटी 31 मई 2018 तक होगी और यह प्री-पेड व पोस्टपेड यूजर्स, दोनों के लिए है।

जैसा की हम सभी को पता है एयरटेल के सभी ऑफर के पीछे कोई न कोई शर्ते छुपी होती है | इस ऑफर में भी एयरटेल ने कुछ शर्ते लगाई है | इस ऑफर को लेने के लिए प्री-पेड ग्राहकों को 349 का रिचार्ज करवाना होगा | इस तहत एयरटेल हर रोज़ 1.5GB सत्ता और अनलिमिटेड कॉल 28 दिनों तक देता है | वहीं पोस्टपेड ग्राहकों को एयरटेल के मायइंफिनिटी प्लान 499 रूपए या उससे अधिक का रिचार्ज करवाना होगा 

Buy Online Shopping Moto x4 : Clcik Here

No comments:

Post a Comment

Search This Blog