Coin master links and card exchange, trending other post

Wednesday, 29 November 2017

रिलायंस ने फिर से शुरू की जियोफोन की बिक्री

रिलायंस ने फिर से शुरू की जियोफोन की बिक्री
रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने अपने 4G फीचर फोन जियोफोन + की बिक्री दोबारा शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले जियोफोन की काफी ज्यादा बुकिंग हो जाने पर फोन की बुकिंग कुछ समय के लिए रोक दी थी। फीचर फोन सेगमेंट के जरिये सभी फोन कंपनियां 500 मिलियन ऐसे यूजर्स को लक्ष्य बना रही हैं, जो अब तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। 
इससे पहले जियोफोन की पहली सेल में लगभग 60 लाख 4G फीचर फोन डिलिवर किए जा चुक हैं। 1,500 रुपये की सिक्यॉरिटी मनी जमा करके मिल रहे इस फोन की डिमांड काफी ज्यादा है। पहली बार में ही कई सारे यूजर्स इस फोन की बुकिंग नहीं करवा पाए थे। पहली बार इस फोन की बुकिंग 24 अगस्त को शुरू हुई थी और 26 अगस्त को ज्यादा बुकिंग हो जाने की वजह से इसे रोक दिया गया था।

इस फोन को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने कार्बन के साथ मिलकर 2,000 रुपये में और वोडाफोन ने माइक्रोमैक्स के साथ 999 रुपये में 4G फोन लाने की घोषणा की है। जियोफोन को 3 साल तक इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने पूरे पैसे वापस पा सकेंगे। जियोफोन के साथ 153 रुपये प्रति महीने के रीचार्ज पर सभी कॉलिंग फ्री और प्रतिदिन 1GB डेटा भी दिया जा रहा है।
Booking Jio Phone :
Click Here

No comments:

Post a Comment

Search This Blog