Coin master links and card exchange, trending other post

Wednesday, 8 November 2017

ऐसे डिलीट करें चोरी हो चुके मोबइल फोन का डाटा

मोबाइल फोन खोने और चोरी होने के मामले आज कल एक आम बात हो गई है। आए दिन किसी न किसी से सुनने को मिलता है कि उसकी फोन मेट्रो या बस में गिर गया या चोरी हो गया। ऐसे समय में हमें सबसे ज्यादा परेशानी फोन चोरी होने की नहीं बल्कि फोन में मौजूद डाटा की होती है। आज हम आपको फोन चोरी से बचाव का तरीका नहीं बता रहे हैं क्योंकि इससे आप सजग रह कर ही बच सकते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे उपाए हम आपको जरूर बता रहे हैं जो एंड्राइड फोन चोरी होने की स्थिति में आपको डाटा डिलीट करने में मदद आ सकता है।
इस उपाय की मदद से आप न सिर्फ कॉन्टेक्ट, मैसेज और फाइल्स के साथ डिवाइस से सिंक्रनाइज किए गए फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल को डिलीट कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इस उपाय को सिर्फ एंड्राइड ओएस स्मार्टफोन पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा करने के दो तरीके हैं जो कि गूगल अकाउंट का उपयोग करके ही किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी नया एप इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है। तो आइए देखें कि आप अपने एंड्राइड डिवाइस पर इंटरनल मेमोरी और प्राइमरी एसडी कार्ड से कैसे डाटा डिलीट कर सकते हैं।

गूगल रिमोट वाइप:
इस सुविधा के साथ दो विकल्प उपलब्ध हैं रिमोट वाइप और वाइप अकाउंट। रिमोट वाइप और वाइप अकाउंट एंड्राइड डिवाइस पर उपलब्ध हैं जो एंड्राइड वर्क का समर्थन करते हैं। आपको अपने मोबाइल डिवाइस से अपने पर्सनल डाटा को प्रभावित किए बिना डाटा को दूर से डिलीट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको अपने एंड्रइड डिवाइस पर एक वर्क प्रोफाइल सेटअप करनी होगी।

एंड्राइड 2.2 और आईओएस डिवाइस के उपर वाले वर्जन में वाइप करें। अकाउंट में मौजूद किसी भी अन्य डाटा को नष्ट किए बिना डिवाइस से गूगल एप्स डाटा मिटाने के लिए उपयोग किया जाता है। 
इसके साथ आप या तो अपने डिवाइस से केवल गूगल एप्स का डाटा हटा सकते हैं या डिवाइस की इंटरनल मेमोरी में स्टोर डाटा को हटा सकते हैं। जैसे कि डिवाइस का फैक्टरी रीसेट करना। यदि आप एसडी कार्ड डाटा को भी हटाना चाहते हैं तो आपको अपने डिवाइस पर गूगल सिंक या डिवाइस पॉलिसी कॉन्फिगर करने की आवश्यकता होगी। यह केवल एंड्राइड 2.3 या बाद के वर्जन पर चलने वाले डिवाइसों पर काम करता है।
तो खोए हुए या चोरी हुए एंड्राइड डिवाइस से डाटा डिलीट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप:

सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपने अपने गूगल एडमिन कंसोल में साइन इन किया है।
इसेक बाद डिवाइस मैंजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर मोबाइल डिवाइस पर टैप करें।
अब आप विभिन्न डिवाइस को अपने अकाउंट में लिस्टिड या सिंक से देख सकते हैं और अपने कर्सर को जिस पर आप काम करना चाहते हैं उसके ऊपर ले जा सकते हैं।
इसके बाद रिमोट वाइप और वाइप अकाउंट पर टैप या क्लि करें
टैप करने के बाद दूसरे बॉक्स में आपको यह पुष्टि करने की जरूरत होगी कि आप किस डिवाइस का डाटा डिलीट करना चाहते हैं और फिर प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने के लिए डिवाइस को वाइप करें पर टैप या क्लिक करें।
यह ट्रिक आपके डिवाइस पर सभी डाटा को दूर से ही डिलीट कर देगी, जिसके बारे में आपको एक मैसेज भी प्राप्त होगा। 

No comments:

Post a Comment

Search This Blog