Coin master links and card exchange, trending other post

Monday, 13 November 2017

फेसबुक का डिजास्टर मैप आपदाओं में करेगा मदद, इन राज्यों से होगी शुरुआत

सोशल मीडिया नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने प्राकृतिक आपदाओं में लोगों की जान बचाने के लिए एक नया फीचर पेश किया है। फेसबुक पर इस सुविधा को ‘डिजास्टर मैप’ नाम दिया गया है। भारत में फेसबुक की यह नई सर्विस राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार (एनडीएमए) और गैर सरकारी संगठन ‘सीड्स इन इंडिया’ की मदद से काम करेगी।
प्राकृतिक आपदाओं के समय यह नया फीचर प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों की सही संख्या जानने में मदद करेगा। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं अन्य संस्थाओं की मदद से फेसबुक पीड़ितों की लोकेशन के हिसाब से जरूरी जानकारी इकट्ठा करने में मददगार होगा।
वैश्विक स्तर पर जून में रिलीज हुआ था फीचर :
इस शानदार फीचर की मदद से प्राकृतिक आपदाओं में होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। इसमें मौजूद सिक्यॉरिटी चेक फीचर की मदद से आप अपने दोस्तों और परिवार को यह बता सकते हैं कि आप सुरक्षित हैं।
इसके साथ ही लोग फेसबुक को राहत कार्यों में दान देने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। डिजास्टर मैप के अंतर्गत तीन बेहतरीन टूल्स काम करेंगे। इसमें डेंसिटी मैप, मूवमेंट मैप और सेफ्टी चेक अप मैप जैसे टूल्स को शामिल किया जाएगा। डिजास्टर मैप्स को वैश्विक स्तर पर जून में पेश किया गया था
भारत पहला देश है जिसने प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में बचाव और राहत कार्यों के लिए सोशल मीडिया पोर्टल फेसबुक के साथ साझेदारी की है। इसकी आधिकारिक जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने दी। उन्होंने देश की अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियों को भी आपदा संबंधित चुनौतियों का सामना करने के लिए समाधान का निर्माण करने के लिए आमंत्रित किया है।

असम और उत्तराखंड से शुरुआत
केंद्रिय मंत्री किरिण रिजियू ने बताया कि फेसबुक के साथ साझेदारी में शुरू की गई योजना दो प्राकृतिक आपदा प्रभावित राज्यों असम और उत्तराखंड से शुरू होगी। बाद में यह फीचर दूसरे अन्य राज्यों में भी काम कर सकता है। इन राज्यों में यह फीचर प्राकृतिक आपदाओं के दौरान आ रही दिक्कतों की सूचनाओं को इकठ्ठा करेगा और इकट्ठा किए गए आंकड़ों को राहत कार्यों में लगे संगठनों तक पहुंचाएगा।

No comments:

Post a Comment

Search This Blog