Coin master links and card exchange, trending other post

Tuesday, 14 November 2017

बाल दिवस: वोडाफोन बच्चों के लिए लाया कहानियों का अनूठा उपहार

इस बाल दिवस पूरे भारत के बच्चों को ऐसे उपहार मिलने वाले हैं जो उन्हें आज से पहले कभी नहीं मिले होंगे। मिसाल के तौर पर चीते की कहानी सुनाने वाली बुजुर्ग महिला, किसी की जिन्दगी बचाने वाला कौआ और मुश्किलों को हल करने वाला खरगोश और ऐसी ही अनगिनत कहानियां। वोडाफोन देश भर के बच्चों के लिए कहानियों का अनूठा उपहार लेकर आए हैं।
कहानियां बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। हमारे देश के भविष्य यानि हमारे बच्चों के जीवन पर गहरा असर डालती हैं। कहानियों के बिना हम बचपन की कल्पना नहीं कर सकते। लेकिन जिंदगी की भागदौड़ में कहानी सुनाने की कला गुमनाम हो रही है। एकल परिवारों के बढ़ते चलन के कारण आज के बच्चे दादा-दादी द्वारा सुनाई जाने वाली कहानियों से वंचित हो गए हैं। यह विचार लॉन्ग टर्म एजेंसी पार्टनर मैक्सस (अब वेवमेकर) तथा ओ एंड एम द्वारा पिछले साल आयोजित वोडाफोन कॉन्टेस्ट डे से आया है। 
वोडाफोन के नेटवर्क एवं वीडियो कॉलिंग फीचर से इन कहानीकारों को देश भर के स्कूली बच्चों के साथ लाइव जोड़ा गया। जिन्होंने बच्चों को खूबसूरत कहानियां सुनाईं। इस दौरान छिपे हुए कैमरों की मदद से डिजिटल वीडियो बनाए गए। इस तरह वीडियो कॉल के माध्यम से ऑडीशन, प्रशिक्षण एवं लाइव परफोर्मेंस द्वारा वोडाफोन ने अपनी इस अनूठी पेशकश को बच्चों तक पहुंचाया। बाल दिवस के मौके पर इन वीडियो को यूट्यूब पर मुवमेंट #GiftAStory के साथ जारी किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Search This Blog