अलीबाबा ग्रुप के स्वामित्व वाले यूसी ब्राउजर एप को गूगल ने बड़ा झटका दिया है। गूगल ने प्लेस्टोर से यूसी ब्राउजर एप को हटा दिया गया है। वहीं UC Browser Mini नाम का एप अभी भी गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद है। हाल ही में भारत सरकार ने स्कैनिंग में पाया था कि यूसी ब्राउजर एप यूजर का जरूरी डाटा चीन में मौजूद रिमोट सर्वर पर ट्रांसफर कर रहा है। यह भी कहा गया कि फोन से डाटा डिलीट करने के बाद सर्वर उस डाटा का इस्तेमाल करता था।
यूसी ब्राउजर ने हाल में घोषणा की थी कि उसके एप को 50 करोड़ यूजर डाउनलोड कर चुके हैं। क्लिनर पर्किंस द्वारा जारी की गई इंटरनेट ट्रेंड्स रिपोर्ट 2017 के मुताबिक यूसी ब्राउजर भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप की सूची में छठे स्थान पर है। वहीं एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में यूसी ब्राउजर के 10 करोड़ सक्रिय मासिक यूजर हैं।
No comments:
Post a Comment