Coin master links and card exchange, trending other post

Saturday, 25 November 2017

इस सिंपल ट्रिक से jio फीचर फोन में चलाएं WhatsApp

रिलायंस जियो का 4G फीचर फोन लॉन्च होने के बाद यूजर्स के हाथों में पहुंच चुका है. जियो में वॉट्सऐप का ऑफिशियल ऐप नहीं है, लेकिन एक ट्रिक की मदद से फोन में वॉट्सऐप ओपन किया जा सकता है. फोन में वॉट्सऐप चलाने की ट्रिक इन दिनों यूट्यूब पर खूब वायरल हो रही है.




कई यूजर्स ने यूट्यूब पर इस ट्रिक को शेयर किया है. अगर आपके पास भी जियो का फोन है तो इस पर वॉट्सऐप ओपन किया जा सकता है. बस इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे



ये स्टेप फॉलो करें

1- सबसे पहले अपने जियो फोन के ब्राउजर में www.browserling.com ओपन करें. इस वेबसाइट पर आपको 5 तरह के ब्राउजर मिलेंगे. आप क्रोम को सिलेक्ट करें.

2- इसके बाद वेबसाइट में दिए गए एड्रेस बार में web.whatsapp.com ओपन करें. यहां आपको एक क्यूआर (QR) कोड दिखाई देगा. इस क्यूआर (QR) कोड को 3 नंबर के बटन के साथ जूम कर लें.

3- अब आप जिस फोन में पहले से व्हाट्सऐप चला रहे हैं, उससे व्हाट्सऐप वेब में जाकर QR कोड को स्कैन कर लें. इस तरह आपके जियो फोन में व्हाट्सऐप ओपन हो जाएगा.

4- अब इसमें तब तक whatsapp ओपन रहेगा, जब तक आप इसे लॉगआउट नहीं करते. साथ जिस फोन में आप पहले से व्हाट्सऐप चला रहे थे, वह भी उसके साथ रहे. क्योंकि अलग होने पर इंटरनेट प्रॉब्लम होगी.

1 comment:

Search This Blog