Coin master links and card exchange, trending other post

Thursday, 30 November 2017

सुपर BLOCKBUSTER सीक्वल.. हो गई शुरुआत.. आते ही धमाका करेगी!


सुपर BLOCKBUSTER सीक्वल. हो गई शुरुआत. आते ही धमाका करेगी!कोई शक नहीं कि कमल हसन की फिल्म विश्वरूपम ने जो धमाका किया था.. उसके बाद फैंस इस फिल्म के सीक्वल का दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं। कुछ फाइनेशियल कारणों से फिल्म पोस्टपोंड होती आई थी।
अब फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। साथ ही लगभग एक हफ्ते की शूटिंग बाकी है.. जो पूरे जोर शोर से चल रही है। कमल हसन इस साल के अंत तक फिल्म पूरी तरह से तैयार चाहते हैं। 
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान : 
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को यशराज बैनर का सबसे बड़ा और सबसे मंहगा प्रोजेक्ट माना जा रहा है। फिल्म में आमिर खान- अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार भी हैं।
2.0 :
अक्षय कुमार- रजनीकांत की यह फिल्म 450 करोड़ के भारी भरकम पर तैयार हुई है। फिल्म 2018 जनवरी में रिलीज होगी।
बागी 2 :
साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले टाईगर श्राफ की यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। कहा जा रहा है कि यह बॉलीवुड की सबसे मंहगी एक्शन फिल्म होगी।
स्टारर :
शाहरुख खान, कैटरीना और अनुष्का स्टारर यह फिल्म 180 करोड़ के बजट पर तैयार हो रही है। इस फिल्म में शाहरुख बौने आदमी बने हैं। लिहाजा, स्पेशल इफैक्ट्स पर काफी खर्च किया गया है।

संजय दत्त बॉयोपिक :
राजकुमार हिरानी के निर्देशन मे बन रही संजय दत्त बॉयोपिक 2018 मार्च में रिलीज होगी। फिल्म भारी भरकम बजट पर तैयार हो रही है।
रेस 3 :
लमान खान की रेस 3 ईद 2018 मे रिलीज होगी। फिल्म मल्टीस्टारर होगी.. साथ ही धमाकेदार एक्शन.. जाहिर है यह एक बिग बजट प्रोजेक्ट है।

No comments:

Post a Comment

Search This Blog