10 सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी मूवी, ये कंपनी लाई ऐसा धमाकेदार प्लान
टेलीकॉम ऑपरेटर्स वोडाफोन ने अपनी नई सर्विस YOU Broadband लॉन्च कर दी है। ये वाई-फाई ब्रॉडबैंड सर्विस है, जो राउटर के जरिए यूजर को दी जाएगी। इस सर्विस को 999 रुपए दो अलग-अलग प्लान के साथ लॉन्च किया गया है। एक प्लान में कंपनी 100Mbps की स्पीड और दूसरे में 20Mbps की स्पीड दे रही है। ये सर्विस यूजर को पहले 2 महीने फ्री दी जाएगी, लेकिन इसके लिए उसे 12 महीने का प्लान लेना होगा। कनेक्शन और इन्टॉलेशन के लिए यूजर को 999 रुपए देने होंगे। इसमें उसे फ्री वाई-फाई राउटर दिया जाएगा।
सिर्फ 10 सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी मूवी :
कंपनी के एक प्लान में 100Mbps की डाउनलोड स्पीड मिलेगी। यानी प्रति सेकंड वो 100Mb डाटा डाउनलोड कर सकता है। इसका मतलब ये है कि यदि कोई मूवी जिसका साइज 1GB है, तो वो सिर्फ 10 सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी।
Vodafone Mobile Rechareg : Click Here
No comments:
Post a Comment