Coin master links and card exchange, trending other post

Wednesday, 22 November 2017

स्मार्टफोन के की-बोर्ड में छुपी हैं ये Trick, आपने पहले नहीं की होगी Use

स्मार्टफोन के की-बोर्ड में छुपी हैं ये Trick, आपने पहले नहीं की होगी Use
कई बार ऐसा होता है कि आप फोन पर कोई जरूरी काम कर रहे हैं और किसी का फोन आ जाए। खासकर, काम इंटरनेट से जुड़ा है या फिर कोई डाउनलोडिंग हो रही है, तब कॉल आने से वो रुक जाता है। भारत के लगभग सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स कॉलिंग भी फ्री कर चुके हैं। यही वजह है कि दोस्त, रिश्तेदार या दूसरे करीबी कभी भी फोन लगा देते हैं। ऐसे में आप चाहते हैं कि फोन पर जरूरी काम के दौरान किसी का फोन नहीं आए, तो इसके लिए आपको एक सीक्रेट कोड डायल करना है। इस कोड को डायर करते है आपके फोन पर कॉल आना बंद हो जाएंगे।
क्या है ये ट्रिक :
ये ट्रिक USSD (Unstructured Supplementary Service Data) से जुड़ी हुई है। इसके लिए आपको स्पेशल केरेक्टर्स यानी स्टार (*) और हैश (#) के कॉम्बिनेशन से एक कोड डायल करना होता है जिसके बाद आपके फोन पर किसी तरह के कॉल नहीं आएंगे। इस ट्रिक के लिए आपके पास कोई ऐसा नंबर होना चाहिए जो नेटवर्क एरिया में नहीं है, या फिर स्विच्ड ऑफ है।



No comments:

Post a Comment

Search This Blog