Coin master links and card exchange, trending other post

Showing posts with label Gadgets and Tricks. Show all posts
Showing posts with label Gadgets and Tricks. Show all posts

Sunday, 19 August 2018

August 19, 2018

Coin Master How to get 255+ spins





Cons Game coins are very expensive Upgrading of village will take days and hours You need to purchase spins or coins to advance in the game.
Too many ads Final words.

Coin master game is based on Viking king attacking other people’s village to get coins. It has some lovely character and beautiful game items. You will love to play this game as it did not require any special skills. You need to spin the slot machine to get items which you will use to conquer villages. The game is addictive, and we recommend you to give it a try. Till them happy gaming.
 nice Tricks Bro

Wednesday, 20 December 2017

December 20, 2017

गूगल मैप से दुनिया को जानिये और भी बेहतर

New Google Map (गूगल मानचिञ) यानि दुनिया को देखने का अलग नजरिया, अगर सीधे शब्‍दों में कहें तो पू‍री दुनिया आपकी मुठ़ठी में है, गूगल मैप के जरिये। गूगल मैप अभी हाल में कुछ नयी चीजें जोडी गयी है, जो इसको और भी सरल और स्‍मार्ट बनाती हैं आइये सैर करते हैं। 
Updae Google Map : Click Here

सर्च बार पहले से और भी बेहतर बन गया है :



सर्च बार में किसी भी शहर को सर्च करने पर उसके बारे में अन्‍य जानकारी भी साथ में दिखाई देती है, केवल नाम सर्च बार में टाइप करने पर नक्‍शा उस स्‍थान आपको ले जाता है, साथ-साथ उस स्‍थान पर पहॅुचने के अन्‍य तरीके भी दिखाई देते हैं।
अगर आपको दो स्‍थानों का रास्‍ता खोजना है तो यह और भी आसान है आप खोज के समय ही यातायात के साधनों की तुलना कर सकते हैं।
गूगल अर्थ को सीधे नक्‍शे से जोड दिया गया है, जिसके लिये पहले गूगल अर्थ प्‍लगइन डाउनलोड करना पडता था। लेकिन अब आप बिना गूगल अर्थ प्‍लगइन के सीधे अपने ब्राउजर में ही गूगल अर्थ का आनन्‍द ले सकते हैं।
लोकप्रिय स्‍थानों के 360-अंश के फोटोग्राफ जोडे गये है, जिससे आप किसी भी स्‍थाना को 360-अंश देख पायें, नक्‍शे पर सर्च के समय ही यह आपको नीचे दिखाई देते रहेगें केवल एक क्लिक करने पर आप उस स्‍थाना का 360-अंश का चिञ देख पायेगें।
New Google Map आपके द्वारा डाली गयी तस्‍वीरों को जोड कर कई पर्यटक स्‍थलों 3D फ़ोटो यात्रा तैयार की गयी है, जिसकी सहायता से आप किसी भी पर्यटक स्‍थल की 3D फ़ोटो यात्रा कर सकते हैं।

Go to Google Map : Click Here

Monday, 18 December 2017

December 18, 2017

Google Drive पर डिलीट हुई फाइल को ऐसे करें रिकवर

Google Drive पर डिलीट हुई फाइल को ऐसे करें रिकवर
हम कभी न कभी गलती से अपने वो फाइल्स डिलीट कर देते है,जिन्हें हम डिलीट नही करना चाहते है. इस वजह से हम काफी ज्यादा परेशान हो जाते है. लेकिन क्या आप जानते है, ये डिलीट हुई फाइल्स भी आप फिर से रिस्टोर कर सकते हैं. अगर आप को इसका तरीका पता है,
तो आप डिलीट हो चुकी फाइल्स को एक बार फिर से हासिल कर सकते है. ऐसे में हम आज हम आप को वो तरीका बताएंगे, जिससे आप डिलीट हो चुकी फाइल्स को एक बार फिर से हासिल कर सकते हैं. 
  • अगर आप ने कभी भी जरूरी फाइल्स को डिलीट कर दिया है और आप इस वजह से परेशान है तो आप को परेशान होने की जरूरत नही है. आप एक बार फिर से डिलीट हो चुकी फाइल्स को एक बार फिर से हासिल कर सकते है. आइए जानते वो तरीके जिससे आप डिलीट हो चुकी फाइल्स को कैसे हासिल कर सकते है: अगर आप ने गूगल ड्राइव से फाइल डिलीट कर दी है 
अगर आपने ने भी कभी गूगल ड्राइव से फाइल डिलीट कर दी है
  • जिस वजह से आप परेशान है, तो आप गूगल ड्राइव से डिलीट हुए फाइल्स को हासिल कर सकते है. इसके लिए आप को बस कुछ स्टेप को का ध्यान रखना पड़ेगा. आइये जानते है तो स्टेप जिससे आप गूगल ड्राइव से फाइल को फिर से हासिल कर सकते है. 
  • Step 1 : सबसे पहले drive.google.com/drive/trash.पर जाए. 
  • Step 2 : उसके बाद आप उस फाइल पर राइट क्लिक करे जिस फाइल को आप रिस्टोर करना चाहते है. 
  • Step 3 : फिर से रिस्टोर पर क्लिक कर ले. 
गूगल ड्राइव में फाइल खोजना :
कभी कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हम किसी को गूगल ड्राइव पर खोज नही पाते है. बल्कि हमे पता होता है कि ये फाइल हमने डिलीट नही की है.ऐसे में आप कुछ आसान स्टेप कर के अपनी खोई हुई फाइल हासिल कर सकते है. ऐसे में आप को बस कुछ आसान से स्टेप का ध्यान रखना पड़ेगा. आइये जानते है ये स्टेप, जिससे आप गूगल ड्राइव में खोई हुई फाइल को एक बार फिर से खोज सकते है 
  • Step 1: सबसे पहले आप drive.google.com. पर जाए. 
  • Step 2 : इसके बाद आप लेफ्ट में टॉप पर आप My Drive पर क्लिक करे 
  • Step 3 : अब आप राइट में टॉप पर इन्फो पर क्लिक करे 
  • Step 4 : अगर आप को उस फाइल का नाम याद है, जिसे आप ने स्टोर किया था तो आप तब तक नीचे आए जब तक आप को फाइल नही मिल जाती है. 
  • Step 5: अगर आप को इसके बाद भी फाइल नही मिलती है तो आप search bar पर क्लिक कर सकते है. 
  • Step 6: इसके अलावा आप को advanced search options का भी प्रयोग कर सकते है. ऐसे में आप को फाइल के नाम के शुरुआत के कुछ शब्द डालने होंगे. जैसे Spreadsheets." 
  • Step 7: अगर इसके बाद भी आप को फाइल नही मिलती है तो आप गूगल से कांटेक्ट कर सकते है.वो आप को बेहद कम समय में डिलीट हुई फाइल्स को रिकवर कर देंगे . इसके लिए भी आप को अपना Google Drive consumer account से जोड़ना होगा.

Sunday, 10 December 2017

December 10, 2017

कमाई भी कराता है facebook का अकाउंट, यह है प्रोसेस

कमाई भी कराता है facebook का अकाउंट, यह है प्रोसेस
सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म यूजर्स को न केवल लोगों से जुड़ने का बल्कि कमाई करने का भी मौका देता है। इसके लिए आपको फेसबुक का ज्‍यादा से ज्‍यादा इस्‍तेमाल करना होता है। जो जितना ज्यादा फेसबुक यूज करेगा, उसे उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा। फेसबुक अपने यूजर्स को ऐसा ऑप्‍शन देता है, जिसके जरिए आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे फेसबुक के एडवांस यूजर्स फीचर की मदद से कमाई कर सकते हैं
बनाना होगा फेसबुक पेज :
फेसबुक के एडवांस यूजर्स फीचर की मदद से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए फेसबुक पर आपको पेज बनाना होगा। आपको अपने पेज को हर रोज अपडेट करना होगा। ऐसा करने पर आपकी रीच बढ़ती जाएगी। रीच बढ़ने पर फेसबुक, आपके पेज को खुद ही स्कैन कर लेगा। फेसबुक आपको खुद एडवांस यूजर बनने के लिए इन्‍वीटेशन भेजेगा। 
  • अगर आपका फेसबुक का इस्‍तेमाल बहुत ज्‍यादा है तो फिर आपको पेज पर विज्ञापन मिलने लगेंगे, जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए फेसबुक पर आपको एक आवेदन करना होगा, जिसे फेसबुक अप्रूव करेगा। आपको फेसबुक से कितना पैसा कमा सकते हैं ये आपके फेसबुक यूज और आपके पेज की रीच के ऊपर निर्भर है।
भरना होगा फॉर्म  :
आप जैसे ही फेसबुक के एडवांस यूजर बनेंगे, आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा कि आप फेसबुक के एडवांस यूजर बन चुके हैं। एडवांस यूजर बनने के बाद आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा, जिसमें अपने बैंक की जानकारियां, जैसे बैंक अकाउंट नंबर और कई दूसरी जानकारी भरनी होंगी। फॉर्म भरने के बाद आपका अकाउंट 48 घंटों के अंदर एक्‍टिवेट हो जाएगा। एडवांस यूजर बनने के लिए टेस्ट होने के बाद से नोटिफिकेशन के जरिए फेसबुक आपको कॉन्टैक्ट करेगा। इसके बाद से आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखी जाएगी।
वीडियो शेयरिंग से भी करें कमाई  :
अगर आप अपनी टाइमलाइन या फेसबुक पेज पर कोई वीडियो अपलोड करते हैं, तो भी आप पैसा कमा सकते हैं। जो भी वीडियो आप अपलोड करेंगे, फेसबुक उस पर एड चलाएगा और इससे होने वाली आमदनी को आपके साथ शेयर भी करेगा। हां, वीडियो ओरिजनल होना चाहिए और उस पर किसी का कॉपीराइट नहीं होना चाहिए।

Saturday, 9 December 2017

December 09, 2017

Google Adsense में अपने बैंक अकाउंट को कैसे Add करें

Google Adsense में बैंक अकाउंट को कैसे ऐड करते है. 
Adesnse में अपना बैंक अकाउंट ऐड करने से पहेले आपका Google Adsense अकाउंट पिन वेरीफाई होना जरुरी है. जब Google Adsense में $10+ से ज्यदा Earning होती है तो Google की तरफ से आपको एड्रेस पिन वेरीफाई करने का ईमेल आता है. जो Adsense अकाउंट बनाते टाइम आपने एड्रेस ऐड किया है उसपर Google Adsense एक पिन कोड सेंड करता है. और जब आपका Adsense अकाउंट वेरीफाई हो जाता है उसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट ऐड कर सकते है. Google Adsense पहले चेक और इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रान्सफरसे अप्पको मनी भेजते थे. लेकिन अबसे आप पैसे डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.
Adsense से पैसे लेने के लिए सबसे पहेले आप का पर्सनल बैंक अकाउंट' होना जरुरी है. उसके बाद जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसका IFSC Code और SWIFT BIC Code की आपको जरुरत होगी. IFSC Code आपको अपनी बैंक की पासबुक में मिल जायगा. और SWIFT Code पता करने के लिए आपको अपनी बैंक को कॉल करके मिल जायेगा. या फिर आप सिंपल गूगल में सर्च कर सकते है.

Google Adsense में बैंक अकाउंट ऐड करे



आपके adsense अकाउंट में 10$+ से ज्यादा है तो बैंक अकाउंट ऐड कर सकते है. और जब 100$ से ज्यादा होता है तो गूगल आपको ऑटोमेटिकली पैसे सेंड कर देंगा. Adsense में बैंक अकाउंट ऐड कने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
  • सबसे पहेले अपने Google Adsense अकाउंट में अपने ईमेल इडी और पासवर्ड से लॉग इन करे.
  • उसके बाद राईट साइड में आपको गियर आइकॉन पर क्लिक करे.यहाँ पर आपको सेटिंग के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Payments के आप्शन पर क्लिक करे.
  • MANAGE PAYMENT METHODS पर क्लिक करे.
  • Beneficiary ID: यहाँ पर आपको कुछ नहीं लिखना है.
  • Name On Bank Account: अपना नाम लिखिए जो आपके पासबुक में लिखा है.
  • Bank Name: जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक का नाम लिखिए.
  • IFSC Code: बैंक पासबुक और चेक में IFSC Code आपको मिल जायेगे.
  • Swift Code: स्विफ्ट कोड के लिए अपने बैंक को कॉल करे या फिर google में सर्च करे.
  • Account Number: अपने बैंक अकाउंट नंबर को दो बार टाइप कीजिये.
  • Note : Intermediary bank (ask your bank) और FFC or FBO (ask your bank) आप्शन में आपको कुछ नही लिखना है.

Friday, 8 December 2017

December 08, 2017

अपने Adnroid Mobile को बनाओ प्रोफेशनल कैमरा

अपने Adnroid Mobile को बनाओ प्रोफेशनल कैमरा
इन दिनों स्मार्टफोन में सबसे अधिक डिमांड में बेहतर क्वालिटी का कैमरा रहता है। स्मार्टफोन ने आज कई कैमरों की जगह भी ले ली है, हालांकि ऐसा पूरी तरह नहीं है। अब भी कई चीजें ऐसी हैं जो आप स्मार्टफोन कैमरे की मदद से नहीं कर सकते हैं।

आज हम आपको ऐसे ही तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपका साधारण स्मार्टफोन कैमरा एक प्रोफेशनल कैमरा में बदला जाएगा। नहीं, इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा लेंस या एक्सेसरीज़ खरीदने की जरुरत नहीं है बल्कि ऐसा आप कर सकते हैं कुछ शानदार एप्स की मदद से। चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कौन सी हैं ये मज़ेदार एप्स।
  1. Google camera : अपने लेटेस्ट फीचर ऑटो HDR+ के साथ यह ऐप और भी शानदार हो गई है। इस ऐप की मदद से यकीनन कमाल की पिक्चर क्लिक की जा सकती हैं, वो भी काफी आसानी से। यह गूगल की ही ऐप है और यही कारण है कि यह इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। Download : Click Here
  2. Candy Camera : सेल्फी क्लिक करने के लिए यह बेस्ट कैमरा टूल है। इस ऐप के साथ आप सेल्फी खींचना बंद ही नहीं कर सकते हैं। यह काफी अच्छे और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। जिन भी लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है वो इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं।Download : Click Here
  3. Retrica : इन दिनों आपने देखा होगा कि अधिकतर लोग अपनी विंटेज फोटोज शेयर करते हैं, खैर यह सब इसी ऐप का कमाल है। Retrica ऐप को आईफोन जैसे फोटो क्रिएट करने के लिए जाना जाता हैDownload : Click Here
  4. After Focus After Focus : ऐप की मदद से आप DSLR-स्टाइल में फोटो खींच सकते हैं। इसमें आपको बैकग्राउंड ब्लर करने फोकस एरिया सेलेक्ट करने का फीचर मिलता है। जिससे शानदार इफ़ेक्ट फोटो पर नजर आता है।Download : Click Here
  5. Photo Editor Pro : यह एक शानदार फोटो एडिटर ऐप है, इसमें दिए गए इफेक्ट्स कमाल हैं। यह ऐप कई तरह के फिल्टर्स के साथ आती है। फिल्टर्स के साथ ही आपको स्टीकर्स भी इसमें मिलेंगे।Download : Click Here
  6. Camera MX : यह एक बेस्ट फ्री कैमरा ऐप है जो कि एंड्रायड यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। इसके लाइव शॉट के साथ आप अब लाइव फोटोज बना सकते हैं। आप इससे शोर्ट मूवी क्लिप्स भी बना सकते हैं।Download : Click Here
  7. DSLR pro DSLR : कैमरा प्रो एक प्रोफेशनल कैमरा ऐप है। इस ऐप को खास एक DSLR को मिमिक करते हुए डिज़ाइन किया गया है, जिससे बेहतर से बेहतर रिजल्ट मिल सके। इस ऐप में कई तरह की सेटिंग्स भी दी गई हैं।Download : Click Here
December 08, 2017

इस ट्रिक से Playstore के Paid ऐप फ्री में कर सकते हैं। डाउनलोड आइए जानते हैं पहला तरीका।

इस ट्रिक से Playstore के Paid ऐप फ्री में कर सकते हैं डाउनलोड
प्लेस्टोर पर ऐसे कई ऐप्स देखे होंगे, जिन्हें इंस्टॉल करने के लिए पैसे चुकाने होते हैं। दरअसल प्लेस्टोर पर दो तरह के ऐप्स होते हैं, जिनमें से कुछ फ्री ऐप होते हैं और कुछ पेड ऐप होते हैं, जिन्हें इंस्टॉल करने के लिए पे करना होता है। नॉर्मली, पेड ऐप को इंस्टॉल करने के लिए पे करना होता है, लेकिन यहां हम आपको एक ट्रिक बता रहे हैं, जिसके जरिए आप पेड ऐप भी फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में।

Paid App फ्री में Download करने के तीन तरीके हैं। आइए जानते हैं पहला तरीका।
  1. पहला तरीका : सबसे पहले www.blackmart.us पर जाकर ब्लैकमार्ट अल्फा ऐप डाउनलोड करें। अब ऐप के सर्च बार में जो भी ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उसे सर्च करें और फिर उसे 
  2. दूसरा तरीका : वेबसाइट के जरिए भी यूजर्स पेड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए 4shared.com, Mediafire.com, Apkfiles.com, Apkmaniafull.com, Apkpure.com पर जाकर ऐप की एपीके फाइल मिल जाएंगी। पेड ऐप की एपीके फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। 
  3. तीसरा तरीका : गूगल प्ले-स्टोर के अलावा पेड ऐप डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप स्टोर की मदद लेना। दरअसल कई सारे थर्ड पार्टी ऐप स्टोर पेड ऐप पर डिस्काउंट देते हैं और कई बार यहां पेड ऐप फ्री में भी मिल जाते हैं।
  4. Download Blackmart Alpha App : Click Here

Wednesday, 6 December 2017

December 06, 2017

कंप्यूटर में फोल्डर का रंग कैसे बदले ?

कंप्यूटर में फोल्डर का रंग कैसे बदले ?
आज कई सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर उपलब्ध हैं जो आपके कंप्यूटर को एक कुशल तरीके से कस्टमाइज़ कर सकते हैं जिससे डेस्कटॉप स्क्रीन बहुत ही आकर्षित और व्यवस्थित लग सकते है और इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है। हम हमेशा चाहते हैं कि हमारा कंप्यूटर क्लीन और अच्छी तरह से संगठित हो ताकि जब भी हमें कुछ ढूंढना या किसी फाइल तक पहुंचने की ज़रूरत हो, जैसे किसी विशेष फ़ाइल / फ़ोल्डर को हमारे कंप्यूटर में खोजना हो, तो हम इसे आसानी से पा सके हैं
  • उसी के लिए , यहां मैं एक सॉफ्टवेयर शेयर करने जा रहा हूं जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने पसंदीदा फ़ोल्डर्स को अपने पसंदीदा रंगों में कस्टमाइज़ सकते हैं ताकि उन्हें आसानी से अलग किया जा सके और उनको पहचानने या एक्सेस करने में आसानी हो।
अलग-अलग रंगों के साथ फ़ोल्डरों को कैसे कस्टमाइज़ करें ?अपने फ़ोल्डर को कस्टमाइज़ करने के लिए नीचे दिए गए दो सरल चरणों का पालन करें :
  • Stap 1 : सबसे पहले सॉफ्टवेयर FolderColorizer डाउनलोड करे और इनस्टॉल करें यह टेस्ट किया हुआ है और 100% वायरस मुक्त है। आप इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं
  • Download Now : Click Here
  • Stap 2 : अब सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के बाद, बस किसी भी फ़ोल्डर पर राइट क्लिक करें, जिसे आप कस्टमाइज़ करना चाहते हैं यहां जब आप फ़ोल्डर पर दायां क्लिक करते हैं, तो आप संदर्भ मेनू में एक नया विकल्प देखेंगे, यानि Colorize ! अब बस उस विकल्प पर जाएं और एक सबमेनू दिखाई देगा। अब कोई भी रंग चुनें जिसे आप इस फ़ोल्डर में असाइन करना चाहते हैं।
हालांकि यह एक मुफ्त सॉफ्टवेयर है,लेकिन जब आप पहली बार इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करेंगे, तो यह केवल इस सॉफ्टवेयर के सक्रियण के लिए आपसे ईमेल आईडी पूछेगा। लेकिन चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपको अपने ई-मेल खाते में प्रवेश करके एक्टिवेशन की पुष्टि करने की आवश्यकता नहीं हैं। यहां तक ​​कि अगर आप इस सॉफ़्टवेयर के डेवलपर्स के साथ अपना ई-मेल आईडी साझा नहीं करना चाहते हैं, तो आप किसी भी नकली आईडी को दर्ज कर सकते हैं क्योंकि यह सॉफ्टवेयर एक बार ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद स्वचालित रूप से सक्रिय हो जाएगा। 

आपकी सुविधा के लिए मैं आपको फ़ोल्डर का रंग बदलने के स्टेप का एक स्क्रीनशॉट यहाँ दे रहा हूं 
इस तरह से आप आसानी से अपने ड्राइव, सी, डी: या किसी अन्य ड्राइव में फ़ोल्डर्स को व्यवस्थित करने में सक्षम होंगे। आप इसे अधिक आकर्षक और अच्छा दिखने के लिए एक ही ड्राइव में कई फ़ोल्डर्स को अलग-अलग रंग प्रदान कर सकते हैं।
  • Download this Software Now : Click Here
December 06, 2017

जानिए कैसा है SBI का Yono एप और क्या है इसका यूज

SBI का Yono एप जानिए कैसा है और क्या है इसका यूज
भारतीय स्टेट बैंक अपना नया डिजिटल एप प्लेटफॉर्म योनो (यू ओनली नीड वन) लॉन्च कर दिया है। इस एप को वित्ती मंत्री अरूण जेटली ने नई दिल्ली में देश को समर्पित किया है। गौरतलब है कि योनो एप के लिए एसबीआई ट्विटर पर लम्बे समय से कैंपेन कर रही थी। इस एप के जरिए वित्तीय सेवाओं के साथ कई तरह की खरीददारी भी कर सकते हैं। इस एप के जरिए एसबीआई की सर्विसेज के अलावा 60 से अधिक सर्विसेज मोबाइल फोन पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी। इस प्लेटफॉर्म के जरिए सिंगल पासवर्ड लॉगिन से लाइफस्टाइल और वित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

14 अलग कैटेगरी :
एसबीआई के योनो एप मेें 14 अलग कैटेगरी हैं। इसमें किताबे, कैब बुक करना, फिल्म का टिकट बुक करना, खाना पीना, ट्रैवल और मेडिकल, सेवाएं शामिल है। इसमें अमेजन, उबर, ओला ,मिंत्रा ,जबॉन्ग ,यात्रा डॉट कॉम, शॉपर्स स्टॉप, थॉमस किंग, एयरबीएनगी, स्विगी और बायजुस जैसी 60 ई कॉमर्स कंपनिया हैं। इसके जरिए रोजमर्रा की जिंदगी के 60 जरूरी काम आसान हो जाएंगे।
ऐसा है एसबीआई योनो एप :
एसबीआई के इस नए एपप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यूजर को अधिकतम सुविधा मिल सके और वहा न्यूनतम क्लिक कर विभिन्न सेवाओं का उपयोग कर सके। भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया कि इस नए डिजिटल एप के जरिए एसबीआई सभी सर्विसेज के अलावा 60 से अधिक सेवाए मोबाईल पर भी उपलब्ध कराई जाएंगी। एसबीआई के चैयरमैन रजनीश कुमार के मुताबकि इस प्लेटफॉर्म के जरिए सिंगल पासवर्ड लॉगिन से लाइफस्टाइल और वित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
YONO App से कर सकते हैं ये काम :
  1. एंड्रॅाइड आईओएस और वेब पर उपलब्ध
  2. 5 मिनट में एसबीआई अकाउंट डिजिटल तरीके से खोल सकते हैं
  3. 4 क्लिक में फंड ट्रांसफर संभव
  4. बिना पेपरवर्क प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन
  5. एफडी के बदले ओवरड्राफ्ट की सुविधा
  6. खर्च का पूरा हिसाब किताब
  7. इन्वेटमेंट प्रोडक्ट इंश्योरेंस खरीदने की सुविधा
  8. Download Yono App : Click Here
December 06, 2017

अब बोलकर अपने कम्‍प्‍यूटर को आदेश दीजिये

अब बोलकर अपने कम्‍प्‍यूटर को आदेश दीजिये
अगर आपने Iron Man Movie देखी है तो आपको पता होगा कि किस तरह Movie's hero Tony Stark अपने Computer Jarvis से बातें करता है और उसे Speaking order देता है और Jarvis भी उसके Speaking order को पालन करता है और frequently Updated देता है, अगर आप भी अपने computer को भी Iron Man के Tony Stark की तरह Speaking order देता चाहते हैं तो तैयार हो जाईये।
अब Microsoft ने एक Applications बनाई है, जिसको computer में Install करने पर computer आपके Voice Command को मानने लगेगा आप कोई भी Command देगें जैसे Cut, Copy, Paste, Open, Print आदि Command आपके बोलने के साथ पूरी कर दी जायेगी, अब इसके लिये आपको Microsoft की site पर जाना होगा और Download Center से Windows Speech Recognition Macros को Download करना होगा, यह Applications केवल English Language को Support करती है यानी आपको अपनी Command केवल English Language में देनी होगी, इसके लिये computer में कम से कम 1 GB RAM, एक good quality microphone और Windows Vista, Windows Seven or Windows 8 का होना आवश्‍यक है।
  • Windows Speech Recognition Macros extends the speech recognition capabilities in Windows Vista. Users can create powerful macros that are triggered by voice command to interact with applications.
Download Windows Speech Recognition Macros : Click Here

Tuesday, 5 December 2017

December 05, 2017

Hike एप डाउनलोड कीजिए और पाइए 10,000 रुपए तुरंत

Hike एप डाउनलोड कीजिए और पाइए 10,000 रुपए
जियो, पेटीएम और व्‍हाट्सएप को पीछे करने की होड़ में भारतीय मोबाइल एप हाइक अपने यूजर्स के लिए एक सुनहरा ऑ‍फर लेकर आया है। जिसके अनुसार आपको हाइक एप डाउनलोड करने पर 10,000 रुपए मोबाइल रिचार्ज मिलेगा। तो आपको यहां पर हम बताएंगे कि कैसे आप ये पैसे अपने हाइक वॉलेट पर रिचार्ज वाउचर के रुप में प्राप्‍त कर सकते हैं।

फालो करें ये स्‍टेप 
  •  सबसे पहले आपको हाइक एप डाउनलोड करना होगा। 
  • यह एप प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 
  •  उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिसमें की आपको वेरिफिकेशन पिन नंबर मिलेगा। 
  •  डाउनलोड करते ही आपको फ्री ज्‍वाइनिंग बोनस मिलेगा। इसके बाद आपको मैसेज एरिया (Hike Rewards) पर क्लिक करना होगा। 
  •  इसके बाद पहला ऑप्‍शन फ्री एसएमएस पर क्लिक करके सलेक्‍ट ऑल करना होगा। 
  •  उसके बाद आपको अपने दोस्‍तों को हाइक पर ही फ्री एसएमएस के लिए इनवाइट करना होगा। 
  • अमाउंट बहुत जल्‍द आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा।

यह ऑफर भी धमाकेदार है :


  • हाइक का एक और धमाकेदार ऑफर है जिसमें कि पैसे डायरेक्‍ट आपके बैंक अकाउंट में जुड़ जाएंगे। यह राशि भी 10,000 रुपए तक है।

इस ऑफर को पाने के लिए यह करें :
  1. सबसे पहले हाइक एप डाउनलोड करें।
  2. इस ऑफर को पाने के लिए आपको एक नया यूजर बनना पड़ेगा। 
  3. इसके बाद डैशबोर्ड पर जाकर आपको क्‍लेम ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा। 
  4. आप जल्‍द ही रैण्‍डम रुपया अपने हाइक वॉलेट पर प्राप्‍त कर लेंगे। 
  5. यह पैसे आपको अपने बैंक में ट्रांसफर करना होगा।
हाइक बंपर रिवार्ड रिफर और अर्न प्रोग्राम 
  • इस ऑफर के अंतर्गत आपको 3 टास्‍क पूरे करने होंगे। 
पहला टास्‍क :
  • इसमें आपको एक ग्रुप को इनवाइट करना होगा। ऐसे करने पर आपको 4000 रुपए तक मिलेंगे। 
दूसरा टास्‍क :
  • दूसरे टास्‍क में आपको अपने दोस्‍तों को जोड़ना होगा और इसके अलए आपको 2000 रुपए तक मिलेंगे। 
तीसरा टास्‍क :
  • इस टास्‍क में आपको अपने सारे कॉन्‍टैक्‍ट को इनवाइट करना होगा। इसके लिए भी आपको 4000 रुपए मिलेंगे।
  • Download Hick App : Click Here
December 05, 2017

Top 5 फ्री डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर फुल वर्जन डाउनलोड करें

Top 5  फ्री डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर फुल वर्जन डाउनलोड करें
यह सभी डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर  खराब या फॉर्मेट हो चुकी हार्ड डिस्क या पेन ड्राइव या मैमोरी कार्ड से हर तरह का डाटा रिकवर करने में सक्षम हैं अगर आप हार्ड डिस्क, कंप्‍यूटर, मोबाइल के डाटा रिकवरी को लेकर परेशान है तो ये सॉफ्टवेयर आपके बहुत काम आ सकते हैं
फ्री डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर :
  1. 7 Data Recovery : यह एक छोटा लेकिन पावरफुल और तेजी से डाटा रिकवर करने वाला सॉफ्टवेयर है, यह Hard Drive के Lost और Deleted Partition के सााथ Mobile Phones की File Lost को भी रिकवर करा सकता है, इसे Download करे : Click Here
  2. Recuva : Recuva एक Freeware Data Recovery Software है, इसका Advanced Deep Scan Mode आपकी जरूरी फाइलों की Fast Recovery करता है, साथ ही Restores files को external ZIP drives में स्‍टोर कर देता है, Recuva को इसे Download करे : Click Here
  3. Undelete 360 : Undelete 360 आपके कंप्‍यूटर से accidentally deleted डाटा को restore करने की क्षमता रखता है, यह देेखने के बहुत साधारण है, लेकिन इसके लुक पर मत जाईये, यह Hard drives, Digital Cameras, USB Flash Drives से आसानी से डाटा रिकवर कर सकता है इसे Download करे : Click Here
  4. EaseUS - Photo Recovery : जहॉ तक बात Lost Photo Recovery की होती है तो बहुत से Data Recovery Software ठीक से काम नहीं करते हैं, लेकिन EaseUS इस मामले में बहुत अच्‍छा है, यह एक Free and Easy Pictures Recovery Software है, जो आपके Recycle Bin, digital cameras, memory cards, CF cards, SD cards, USB flash drives से सभी प्रकार के Graphics, lost images को Recover कर सकता है, इसे Download करे : Click Here
  5. iCare Data Recovery - MP3 file Recovery : कुछ लोग बडी मेहनत से MP3 file डाउनलोड करते हैं, लेकिन Virus या Format होने की वजह से सारी मेहनत बेेकार हो जाती है, अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको जरूरत है iCare Data Recovery की यह खासतौर पर Lost MP3 Files रिकवर करने के लिये बनाया गया है, यह सभी प्रकार के MP3 Music File Format को सपोर्ट करता है जैसे wma, .mp3, wav, rm, asf, mp3pro, vqf, इसे Download करे : Click Here
यह सभी डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर पकी खराब या फॉर्मेट हो चुकी हार्ड डिस्क या पेन ड्राइव या मैमोरी कार्ड से हर तरह का डाटा रिकवर करने में सक्षम हैं अगर आप हार्ड डिस्क, कंप्‍यूटर, मोबाइल के डाटा रिकवरी को लेकर परेशान है तो ये सॉफ्टवेयर आपके बहुत काम आ सकते हैं
December 05, 2017

Computer शटडाउन करने के लिये डेस्‍कटॉप पर आइकन कैसे बनायें

Computer शटडाउन करने के लिये डेस्‍कटॉप पर आइकन कैसे बनायें

  • नोटपैड को ओपन कीजिये। 
  • उसमें यह कोड पेस्‍ट कर दीजिये  Shutdown -S-t2 
  • अब इस नोटपैड फाइल किसी भी ड्राइव में सेव कर कीजिये, सेव करते समय इस फाइल को .bat नाम से सेव कीजिये। 
  • उदाहरण के लिये मान लीजिये हम इस File को shutdown नाम से सेव करते है तो उसे shutdown.bat नाम से सेव कीजिये। 
  • सेव करते ही आपकी ड्राइव में shutdown.bat फाइल बन जायेगी। 
  • अब इस File पर माउस की राइट क्लिक कीजिये। 
  • मेन्‍यू में Send to - > Desktop (Create Shortcut) को सलैक्‍ट कीजिये। 
  • अब अपने कम्‍प्‍यूटर के डेस्‍कटॉप पर आ जाइये। 
  • यहॉ shutdown.bat नाम के शार्टकट पर माउस से राइट क्लिक कीजिये और Properties पर क्लिक कीजिये। 
  • यहॉ शार्टकट टैब को सलैक्‍ट कीजिये। 
  • जहॉ Shortcut key लिखा है, उसे कॉलम में माउस से क्लिक करने के बाद की-बोर्ड से Ctrl+Alt बटन के साथ में "S" Key को दबाइये। ऐसा करने से वहॉ आपको Shortcut key - Ctrl+Alt+S दिखाई देगी। 
  • अगर आप इसका आइकन भी बदलना चाहते हैं तो Change Icon पर क्लिक कीजिये। 
  • अब यहॉ दिखाई देने वाले किसी भी आइकन को सलैक्‍ट कर लीजिये, या शटडाउन के आइकन को सलैक्‍ट कर लीजिये, इसके बाद OK पर क्लिक कीजिये। 
  • अब आपका शटडाउन आइकन और शार्टकट दोनों तैयार हो गये हैं। 
  • अब जब आप इस आइकन पर क्लिक करेंगे या Ctrl+Alt+S दबायेगें तो आपका कम्‍प्‍यूटर शटडाउन हो जायेगा।

Monday, 4 December 2017

December 04, 2017

क्या कोई भी आपको फेसबुक टैग कर देता है

क्या कोई भी आपको फेसबुक टैग कर देता है
फेसबुक पर टैग करने की एक खास सर्विस दी गयी है, जिससे आपके दोस्त किसी भी फोटो के साथ आपको टैग कर सकते हैं, टैग किये जाने पर वह फोटो अापकी टाइमलाइन पर दिखने लगती है, लेकिन कुछ लोग बेकार की फोटो को टाइमलाइन (Timeline) पर टैग (Tag) कर देते हैं जिससे Facebook यूजर्स को परेशानी होती है, अगर आप भी इस बेकार की टैगिंग से परेशान हैं तो यह छोटा उपाय कीजिये 


क्या है फेसबुक टैग :
फेसबुक टैग बहुत काम का फीचर है, इससे किसी भी फोटो को अपलोड (Photos Upload) करने पर उसमें दिखाई देने पर सभी लोगों को चेहरा फेसबुक पहचान लेता है और आपसे उन लोगों को टैग करने के लिये कहता है और जब आप उन सब को टैग करते हैं तो आपकी टाइम लाइन के साथ वह फोटो उन सभी लोगों की टाइमलाइन में भी दिखाई देती है जिनको अापने टैग किया है।
कैसे चालू करें फेसबुक टैग रिव्यु :
  • फेसबुक पेज की ऊपरी दाईं ओर मौजूद मेन्यू पर क्लिक करें और सेटिंग पर जायें।
  • अब यहॉ Timeline and Tagging क्लिक करें
  • Timeline and Tagging Settings में आपको  "मैं लोगों को टैग जोड़ने और सुझावों को टैग करने का प्रबंधन कैसे कर सकता हूं?" ( "How can I manage tags people add and tagging suggestions?" )  का आप्शन दिखाई देगा।
इसमें एक ड्रॉप-डाउन मेनू होगी यहॉ से आप Tags Review को Enable कर सकते हैं।
इसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपको किसी पोस्ट में टैग करता है तो उसकी सूचना (Notification) आपको प्राप्त होगी।
December 04, 2017

फेसबुक एकाउन्‍ट को कैसे डिलीट करे


फेसबुक एकाउन्‍ट को कैसे डिलीट करे
Facebook आज के दौर की बहुत प्रचलित सोशल networking वेव साइट है, हर कोई व्‍यक्ति चाहता है कि उसका एकाउन्‍ट Facebook पर हो, लेकिन कभी कभी वायरस (Virus) और हैकिंग की वजह से एकाउन्‍ट को डिलीट भी करना पड सकता है आइये जानते है कि अगर जरूरत पडे तो फेसबुक एकाउन्‍ट को कैसे डिलीट किया जाये
  • अपने फेसबुक एकाउन्‍ट को लॉग इन कीजिये। 
  • अब general account setting पर जाइये। 
  • यहॉ Security Settings पर क्लिक कीजिये। 
  • अब Deactivate your account. पर click कीजिये।
  • आपका Facebook एकाउन्‍ट Deactivate हो जायेगा। 

Sunday, 3 December 2017

December 03, 2017

Blog पर आपके नाम से एक Search Engine बनाना चाहते हैं। how to make custom search for your blog

Blog पर आपके नाम से एक Search Engine बनाना चाहते हैं।
अगर आप एक Bloger है और चाहते हैं कि आपके Blog पर आपके नाम से एक Search Engine भी हो और उसकी Design भी आपकी Choice के हिसाब से ही हो तो यह Information आपके लिये काम की हो सकती है। यहॉ मैं आप आपको ऐसा तरीका बताने जा रहा हॅू जिससे आप खुद का Search Engine बना सकते हैं और उसे Design कर सकते हैं। Google द्वारा सेवा free प्रदान की गयी है, इसके अलावा $100 की fee जमा कर आप इसके Other Features का भी लाभ उठा सकते हैं।

Google Custom Search Engine : Click Here  की site को open करें, यहॉ आपको Create A Search Engine का बटन दिखाई देखा इस पर क्लिक करें 


इस क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का एक Form आयेगा, जहॉ Sites to search box में अपने साइट का URL डालिये, जिस नाम से custom search बनाना चाहते हैं।
इसके बाद Language Option पर जाकर अपने custom search के लिये Language Select कीजिये, अगर आप केवल एक Language जैसे hindi के लिये Search Engine बनाना चाहते हैं तो केवल hindi को Select कीजिये, लेकिन अगर आप All languages के लिये Search Engine बनाना चाहते हैं तो All Language को Select कीजिये। इतना करने के बाद आप Create बटन पर क्लिक कर दीजिये। 
Create बटन पर क्लिक करने पर आपको यह Message दिखाई देगा, यहॉ आपको Add in to your site - Get code और View it on the web - Public URL के बटन दिखाई देगें, Add in to your site - Get code पर click करने पर आपको यह Code दिखाई देगा 
इस code को copy कर अपने Blog Template में Paste कर लीजिये, paste कहॉ करना है उसका तरीका see HTML example बटन को Click कर सकते हैं। अब बात करते हैं, View it on the web - Public URL बटन की इस पर क्लिक करने से यह पता चलेगा कि आपका सर्च इंजन आपके ब्‍लाग पर आने वाले यूजर को कैसा दिखाई देगा। 
अगर आप अपने Search Engine की Texture, look and feel में कोई Change करना चाहते हैं तो Edit search engine पर क्लिक कर किया सकता है।
यहॉ Setup Option से आप अपने Search Engine में अपने हिसाब से Function एड करा सकते हैं, look and feel Option से Texture, look and feel को बदला सकता है और Search Features में जाकर नये Search Features एड कराये जा सकते हैं। यह सारे Option आपकी जरूरत के हिसाब से कभी भी बदले जा सकते हैं। तो आज ही लगाइये अपने Blog पर अपना खुद का custom search ।
  • Google Custom Search Engine : Click Here 
December 03, 2017

Facebook without Internet - फोन पर बिना इन्‍टरनेट के चलाइये फेसबुक

Facebook without Internet - फोन पर बिना इन्‍टरनेट के चलाइये फेसबुक
Facebook एक ऐसी साइट बन गयी है जिसको दुनिया में 100 में 92 लोग यूज करते हैं, और Smart Phone ने तो इसको और भी सुलभ बना दिया है, यानी अब लोग चलते फिरते या Travel करते समय भी Facebook से जुडे रहते हैं। कुछ युवाओं की Daily routine का हिस्‍सा बन चुका है, सुबह जगते ही या रात तक भी अपने मोबाइल पर या कम्‍प्‍यूटर पर Facebook से जुडे रहते हैं, लेकिन इसके लिये Phone या Computer पर Internet की जरूरत रहती है। लेकिन अगर Internet Pack समाप्‍त हो जाये तो बडी ही परेशानी आती है। 
Facebook without Internet - फोन पर बिना इन्‍टरनेट के चलाइये फेसबुक 
कुछ लोगों के पास Multimedia Phone नहीं होते हैं, जिसमें Internet सुविधा नहीं होती है, जिसके कारण भी फेसबुक नहीं चलाया जा सकता है, लेकिन अब कोई बात नहीं अगर आपका Internet Pack समाप्‍त हो जाये या आपके पास Internet facility वाला फोन भी नहीं है तो इस फेसबुक चलाने की इस जबरदस्‍त तरकीब को अपनाईये।
  • अपने फोन से *325# या *fbk# नम्‍बर डायल कीजिये यह सुविधा आपको fonetwish द्वारा प्रदान की जा रही है। 
  • नम्‍बर डायल करने के बाद आपके आपका फेसबुक यूजर आई0डी0 और पासवर्ड मॉगा जायेगा।
  • बस आपका फेसबुक आपके फोन पर एक्‍टीवेट हो जायेगा।
  • यहॉ आपको फेसबुक all the major features जैसे facebook like status update, wall post, friend requests, notifications मिल जायेगें, साथ ही साथ कोई भी अपडेट होने पर आपको सूचना भी मिल जायेगी। 
  • Fonetwish एक subscription service है इसे आप Rs. 1/ day में unlimited usage कर सकते हैं।
  • अगर आप इस सेवा को unsubscribe करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल से केवल *325*22# डायल कीजिये।
December 03, 2017

YouTube चैनल्स पर अब 10,000 व्यूज के बाद चलेंगे विज्ञापन

YouTube चैनल्स पर अब 10,000 व्यूज के बाद चलेंगे विज्ञापन
YouTube से अब पैसे कमाना मुश्किल हो गया है. YouTube ने अपने एक नए अनाउंसमेंट के जरिए यह जानकारी दी. फेसबुक ने अपनी घोषणा में कहा कि अब जिन YouTube चैनल्स पर 10,000 से कम लाइफटाइम व्यूज होंगे उन पर YouTube विज्ञापनों का प्रसारण नहीं करेगा. 
YouTube ने यह घोषणा कॉपीराइट कंटेंट के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए की है. दरअसल YouTube पर लोग चैनल्स खोलकर उस पर कॉपीराइटेड और आपत्तिजनक कंटेंट डालते हैं. इसे रोकने के लिए YouTube ने यह कदम उठाया है. 
YouTube के वाइस प्रेसीडेंट ने कहा कि अब पहले से कहीं ज्यादा लोग यूट्यूब चैनल खोलकर अपनी जीविका कमाते हैं. अब ऐसे में चैनल्स पर कॉपीराइट का बहुत उल्लंघन हो रहा है. इसलिए यह हम यह कदम उठा रहे हैं. 

YouTube पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ने के लिए अब 10,000 लाइफटाइम व्यूज के बाद YouTube चैनल क्रिएटर को एक्टिविटी रिव्यू से गुजरना पड़ेगा. उसके बाद जब यह प्रकिया पूरी हो जाएगी तब YouTube चैनल क्रिएटर पर ऐड सर्व करेगा.
December 03, 2017

कौन देख रहा है आपकी व्हाट्स ऐप प्रोफाइल और पिक्चर ऐसे पता लगाएं

कौन देख रहा है आपकी व्हाट्स ऐप प्रोफाइल और पिक्चर ऐसे पता लगाएं
आजकल ज्यादातर लोग व्हाट्स ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, व्हाट्स ऐप नए नए फीचर्स भी ला रहा है. अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपकी व्हाट्स प्रोफाइल और पिक्चर किसने देखी तो ऐसा कोई फीचर व्हाट्स ऐप में नहीं है. लेकिन हम यहां आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप ये पता कर सकते हैं कि आपकी व्हाट्स ऐप प्रोफाइल, पिक्चर किसने देखी.
इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा. जिसका नाम Whats Tracker है. आप इसे प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप प्रो और पेड वर्जन में आता है. वर्जन में 7 दिन आपकी प्रोफाइल पर किसने विजिट किया इसका पता चलता है, वहीं पेड वर्जन में प्रोफाइल कौन ओपन कर रहा है इसकी रियल टाइम डिटेल मिलती है. हालांकि, इसके लिए यूजर को 1.99 डॉलर (करीब 130 रुपए) खर्च करने होंगे.

जाइन किया है, जो Whats Web नाम का ऐप भी बना चुकी है. आप इसे एंड्रॉयड 4.1 और उसके ऊपर के वर्जन पर इन्स्टॉल कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस ऐप से यूजर वॉट्सऐप कॉन्ट्रैक्ट की लोकेशन ट्रैक कर सकता है. इस ऐप के लिए स्मार्टफोन में GPS फीचर का होना जरूरी नहीं है.

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Whats Tracker नाम के ऐप को इंस्टॉल करें. इसके बाद ऐप ओपन करने पर एक पेज खुलेगा, जिस पर एक एग्रीमेंट होता है, इस एंग्रीमेंट को पढ़कर आप एंग्री एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर आगे बढ़ें. अब यूजर को नाम और कंट्री के साथ अपना व्हाट्स ऐप नंबर देना होगा. फिर आगे बढ़ने पर ऐप पर डाटा लोडिंग होने लगता है. इसमें करीब 30 सेकेंड का वक्त लगता है. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें 3 कैटेगरी होगी. कॉन्ट्रैक्ट, विजिटेड और विजिटर.

विजिटेड कैटेगरी पर टैप करने पर वो लिस्ट खुलती है, जिनकी प्रोफाइल पर आपने विजिट किया है. विजिटर कैटेगरी पर क्लिक करने पर वो लिस्ट ओपन होती है, जिन्होंन आपकी प्रोफाइल को विजिट किया है. इस ऐप की मदद से यूजऱ वॉट्सऐप, जी-मेल, फेसबुक, ट्विटर पर मैसेज भी कर सकते हैं.
Download Whats Tracker App : Click Here

Saturday, 2 December 2017

December 02, 2017

Google Datally एप लॉन्च, जानें भारतीयों के लिए क्यों है खास

Google Datally एप लॉन्च, जानें भारतीयों के लिए क्यों है खास
सर्च इंजन गूगल ने मोबाइल फोन यूजर के लिए Google Datally नाम का एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया है। भारत समेत दुनिया के कई ऐसे देश जहां लोग इंटरनेट पैक को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं, यह एप उनके लिए बेहद मददगार साबित होगा।
दरअसल Google Datally फोन में सबसे ज्यादा डेटा खाने वाले एप्लीकेशन पर को मॉनीटर करता है। इससे इंटरनेट डेटा पैक के जल्द खत्म होने की वजह बन रहे एप्लीकेशन को आसानी से कंट्रोल किया जा सकेगा। इतना ही नहीं, यह एप आपके नजदीकी वाई-फाई हॉटस्पॉट का पता लगाने में भी सक्षम होगा।
5 लाख यूजर पर किया गया टेस्ट
इस एप को छोटे डेटा पैक पर इंटरनेट की ज्यादा सेवाओं का लाभ उठाने के उद्देश्य से बनाया गया है। भारतीय यूजर के लिए यह काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है। गूगल का ऐसा कहना है कि इस एप को लगभग 5 लाख यूजर्स के साथ टेस्ट किया गया था और इन यूजर्स के लगभग 30 फीसदी डाटा को इस ऐप की मदद से बचा लिया गया था।
ऐसे करें एप का इस्तेमाल
इस एप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने हैंडसेट डिवाइस पर लोकेशन, वाईफाई, डिवाइस और एप हिस्ट्री जैसे जरूरी एक्सेस देने पड़ते हैं। एप को इस्तेमाल करने पर आपको हर दिन इस्तेमाल किया गया डेटा का विवरण दिखाई देता है। इसमें मोबाइल डेटा बचाने के लिए set up Data Saver ऑप्शन को ऑन कर लें। इसके जरिए बैकग्राउंड में डेटा इस्तेमाल कर रही ऐप ब्लॉक हो जाती हैं।
Download Google Datail App : Click Here

Search This Blog