Coin master links and card exchange, trending other post

Friday, 8 December 2017

अपने Adnroid Mobile को बनाओ प्रोफेशनल कैमरा

अपने Adnroid Mobile को बनाओ प्रोफेशनल कैमरा
इन दिनों स्मार्टफोन में सबसे अधिक डिमांड में बेहतर क्वालिटी का कैमरा रहता है। स्मार्टफोन ने आज कई कैमरों की जगह भी ले ली है, हालांकि ऐसा पूरी तरह नहीं है। अब भी कई चीजें ऐसी हैं जो आप स्मार्टफोन कैमरे की मदद से नहीं कर सकते हैं।

आज हम आपको ऐसे ही तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपका साधारण स्मार्टफोन कैमरा एक प्रोफेशनल कैमरा में बदला जाएगा। नहीं, इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा लेंस या एक्सेसरीज़ खरीदने की जरुरत नहीं है बल्कि ऐसा आप कर सकते हैं कुछ शानदार एप्स की मदद से। चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कौन सी हैं ये मज़ेदार एप्स।
  1. Google camera : अपने लेटेस्ट फीचर ऑटो HDR+ के साथ यह ऐप और भी शानदार हो गई है। इस ऐप की मदद से यकीनन कमाल की पिक्चर क्लिक की जा सकती हैं, वो भी काफी आसानी से। यह गूगल की ही ऐप है और यही कारण है कि यह इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। Download : Click Here
  2. Candy Camera : सेल्फी क्लिक करने के लिए यह बेस्ट कैमरा टूल है। इस ऐप के साथ आप सेल्फी खींचना बंद ही नहीं कर सकते हैं। यह काफी अच्छे और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। जिन भी लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है वो इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं।Download : Click Here
  3. Retrica : इन दिनों आपने देखा होगा कि अधिकतर लोग अपनी विंटेज फोटोज शेयर करते हैं, खैर यह सब इसी ऐप का कमाल है। Retrica ऐप को आईफोन जैसे फोटो क्रिएट करने के लिए जाना जाता हैDownload : Click Here
  4. After Focus After Focus : ऐप की मदद से आप DSLR-स्टाइल में फोटो खींच सकते हैं। इसमें आपको बैकग्राउंड ब्लर करने फोकस एरिया सेलेक्ट करने का फीचर मिलता है। जिससे शानदार इफ़ेक्ट फोटो पर नजर आता है।Download : Click Here
  5. Photo Editor Pro : यह एक शानदार फोटो एडिटर ऐप है, इसमें दिए गए इफेक्ट्स कमाल हैं। यह ऐप कई तरह के फिल्टर्स के साथ आती है। फिल्टर्स के साथ ही आपको स्टीकर्स भी इसमें मिलेंगे।Download : Click Here
  6. Camera MX : यह एक बेस्ट फ्री कैमरा ऐप है जो कि एंड्रायड यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। इसके लाइव शॉट के साथ आप अब लाइव फोटोज बना सकते हैं। आप इससे शोर्ट मूवी क्लिप्स भी बना सकते हैं।Download : Click Here
  7. DSLR pro DSLR : कैमरा प्रो एक प्रोफेशनल कैमरा ऐप है। इस ऐप को खास एक DSLR को मिमिक करते हुए डिज़ाइन किया गया है, जिससे बेहतर से बेहतर रिजल्ट मिल सके। इस ऐप में कई तरह की सेटिंग्स भी दी गई हैं।Download : Click Here

No comments:

Post a Comment

Search This Blog