Coin master links and card exchange, trending other post

Monday, 4 December 2017

क्या कोई भी आपको फेसबुक टैग कर देता है

क्या कोई भी आपको फेसबुक टैग कर देता है
फेसबुक पर टैग करने की एक खास सर्विस दी गयी है, जिससे आपके दोस्त किसी भी फोटो के साथ आपको टैग कर सकते हैं, टैग किये जाने पर वह फोटो अापकी टाइमलाइन पर दिखने लगती है, लेकिन कुछ लोग बेकार की फोटो को टाइमलाइन (Timeline) पर टैग (Tag) कर देते हैं जिससे Facebook यूजर्स को परेशानी होती है, अगर आप भी इस बेकार की टैगिंग से परेशान हैं तो यह छोटा उपाय कीजिये 


क्या है फेसबुक टैग :
फेसबुक टैग बहुत काम का फीचर है, इससे किसी भी फोटो को अपलोड (Photos Upload) करने पर उसमें दिखाई देने पर सभी लोगों को चेहरा फेसबुक पहचान लेता है और आपसे उन लोगों को टैग करने के लिये कहता है और जब आप उन सब को टैग करते हैं तो आपकी टाइम लाइन के साथ वह फोटो उन सभी लोगों की टाइमलाइन में भी दिखाई देती है जिनको अापने टैग किया है।
कैसे चालू करें फेसबुक टैग रिव्यु :
  • फेसबुक पेज की ऊपरी दाईं ओर मौजूद मेन्यू पर क्लिक करें और सेटिंग पर जायें।
  • अब यहॉ Timeline and Tagging क्लिक करें
  • Timeline and Tagging Settings में आपको  "मैं लोगों को टैग जोड़ने और सुझावों को टैग करने का प्रबंधन कैसे कर सकता हूं?" ( "How can I manage tags people add and tagging suggestions?" )  का आप्शन दिखाई देगा।
इसमें एक ड्रॉप-डाउन मेनू होगी यहॉ से आप Tags Review को Enable कर सकते हैं।
इसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपको किसी पोस्ट में टैग करता है तो उसकी सूचना (Notification) आपको प्राप्त होगी।

No comments:

Post a Comment

Search This Blog