Coin master links and card exchange, trending other post

Saturday, 9 December 2017

Google URL Shortener क्या है ? What Is Google URL Shortener

Google URL Shortener तरह का URL Shortener है जो किसी भी बड़ी यूआरएल को छोटा करने के काम आता है. ऐसा नहीं है कि Google URL Shortener एक मात्र URL Shortener है लेकिन इसे सबसे बेस्ट माना जाता है. 

  • आप इसके द्वारा किसी भी बड़ी यूआरएल को बिलकुल छोटा बना सकते हैं और फिर उसे कहीं भी पोस्ट कर सकते हैं और ये आपके बड़े यूआरएल पर अपने आप डाइवर्ट हो जायेगा.
इतना ही नहीं आप Google URL Shortener के मदद से इसके Analytics को भी चेक कर सकते हैं. अर्थात आप ये जान सकते हैं कि कितने लोगों ने आपके यूआरएल पर क्लिक किया है और भी इसके बारे में बहुत कुछ जानकारी.
How To Use Google URL Shortener :
इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है जिसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप By स्टेप निचे दी गयी है.

  • STEP 1 : सबसे पहले आप निचे के लिंक पर विजिट करें.
  • नोट: आप इस यूआरएल को अपने कंप्यूटर में बुकमार्क कर लें ताकि आप दोबारा इस पर आसानी से जा सकें.
  • STEP 2: यहाँ पर आपको एक निचे के स्क्रीनशॉट जैसा एक बॉक्स दिखेगा जिसमे आपको अपना कोई भी URL को Paste करना है.
  • STEP 3.:इसके बाद आप Shorten URL पर क्लिक करें.
  • STEP 4.:आपके सामने एक बॉक्स खुल जायेगा जिसमे आपको Shorten URL मिल जायेगा, जिसे आप कॉपी कर सकते हैं. साथ ही यहाँ पर आपको एक आप्शन See Analytics Data का आप्शन भी मिल जायेगा जिसपर क्लिक करके आप इसके बारे में विशेष जानकारी जान सकते हैं.
  • STEP 5: अब यहाँ Done पर क्लिक कर दें और इस Shortened URL को आप कही भी शेयर करें. अब शेयर करने के बाद जितने लोग आपके इस यूआरएल पर क्लिक करेंगे उन सब की जानकारी आप चेक कर सकते हैं.
इसके लिए आप फिर से उसी लिंक पर आ सकते हैं और उस बॉक्स के निचे आपको अपने सारे यूआरएल की लिस्ट मिल जाएगी जिसमे आपको हर एक यूआरएल का Number Of Clicks बताया हुआ रहेगा.

अब आप जिसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं आप उस Number Of Clicks पर क्लिक कर दें. इस प्रकार इस लिंक का पूरा Analystic Data आपको मिल जायेगा
Number Of Clicks
Traffic Sources
Platforms
नोट: ध्यान रखें कि जब आपका यूआरएल नया होगा तो यहाँ पर सब कुछ खाली दिखेगा लेकिन जैसे ही इस यूआरएल पर क्लिक आना शुरू हो जायेगा आप इसके बारे में डाटा चेक कर सकते हैं.
Short Trick : अगर आप किसी Google से Shortened URL का Analystic देखना चाहते हैं तो आपक डायरेक्टली उस यूआरएल के अंतिम में + लगाकर ब्राउज़र में पेस्ट कर सकते हैं इस प्रकार आप इस यूआरएल की पूरी जानकारी जान पाएंगे.

No comments:

Post a Comment

Search This Blog