Coin master links and card exchange, trending other post

Saturday, 9 December 2017

Idea लाया नया 84 दिनों वाला प्लान, जियो और एयरटेल से होगी टक्कर

Idea ने एक बार फिर से एयरटेल और जियो पर हमला किया है।
कंपनी ने इस बार 84 दिनों वाला नया प्लान पेश किया है, वह भी सभी सर्किल के सभी यूजर्स के लिए। आइडिया के इस नए प्लान की टक्कर जियो के 459 रुपये वाले प्लान से होगी।
509 रुपये का है आइडिया का नया प्लान
सबसे पहले आपको बता दें कि इस प्लान की कीमत 509 रुपये है जिसके तहत ग्राहकों को 84 दिनों तक रोज 1 जीबी 2G/3G/4G डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
साथ ही रोज 100 मैसेज मिलेंगे। प्लान की अच्छी बात यह है कि इसके रोमिंग में भी फ्री आउटगोइंग होगी। वहीं अगर आप MyIdea ऐप या कंपनी की वेबसाइट से रिचार्ज कराते हैं तो 1 जीबी डाटा फ्री मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Search This Blog