SBI का Yono एप जानिए कैसा है और क्या है इसका यूज
भारतीय स्टेट बैंक अपना नया डिजिटल एप प्लेटफॉर्म योनो (यू ओनली नीड वन) लॉन्च कर दिया है। इस एप को वित्ती मंत्री अरूण जेटली ने नई दिल्ली में देश को समर्पित किया है। गौरतलब है कि योनो एप के लिए एसबीआई ट्विटर पर लम्बे समय से कैंपेन कर रही थी। इस एप के जरिए वित्तीय सेवाओं के साथ कई तरह की खरीददारी भी कर सकते हैं। इस एप के जरिए एसबीआई की सर्विसेज के अलावा 60 से अधिक सर्विसेज मोबाइल फोन पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी। इस प्लेटफॉर्म के जरिए सिंगल पासवर्ड लॉगिन से लाइफस्टाइल और वित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
14 अलग कैटेगरी :
एसबीआई के योनो एप मेें 14 अलग कैटेगरी हैं। इसमें किताबे, कैब बुक करना, फिल्म का टिकट बुक करना, खाना पीना, ट्रैवल और मेडिकल, सेवाएं शामिल है। इसमें अमेजन, उबर, ओला ,मिंत्रा ,जबॉन्ग ,यात्रा डॉट कॉम, शॉपर्स स्टॉप, थॉमस किंग, एयरबीएनगी, स्विगी और बायजुस जैसी 60 ई कॉमर्स कंपनिया हैं। इसके जरिए रोजमर्रा की जिंदगी के 60 जरूरी काम आसान हो जाएंगे।
ऐसा है एसबीआई योनो एप :
एसबीआई के इस नए एपप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यूजर को अधिकतम सुविधा मिल सके और वहा न्यूनतम क्लिक कर विभिन्न सेवाओं का उपयोग कर सके। भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया कि इस नए डिजिटल एप के जरिए एसबीआई सभी सर्विसेज के अलावा 60 से अधिक सेवाए मोबाईल पर भी उपलब्ध कराई जाएंगी। एसबीआई के चैयरमैन रजनीश कुमार के मुताबकि इस प्लेटफॉर्म के जरिए सिंगल पासवर्ड लॉगिन से लाइफस्टाइल और वित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
YONO App से कर सकते हैं ये काम :
- एंड्रॅाइड आईओएस और वेब पर उपलब्ध
- 5 मिनट में एसबीआई अकाउंट डिजिटल तरीके से खोल सकते हैं
- 4 क्लिक में फंड ट्रांसफर संभव
- बिना पेपरवर्क प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन
- एफडी के बदले ओवरड्राफ्ट की सुविधा
- खर्च का पूरा हिसाब किताब
- इन्वेटमेंट प्रोडक्ट इंश्योरेंस खरीदने की सुविधा
- Download Yono App : Click Here
No comments:
Post a Comment