Coin master links and card exchange, trending other post

Showing posts with label Mobile Gedgets. Show all posts
Showing posts with label Mobile Gedgets. Show all posts

Thursday, 21 December 2017

December 21, 2017

श्याओमी का धाकड़ स्मार्टफोन खरीदने का बेहतरीन मौका, सिर्फ आज का है वक्त

श्याओमी का धाकड़ स्मार्टफोन खरीदने का बेहतरीन मौका, सिर्फ आज का है वक्त
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर श्याओमी की 20 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। ये सेल दो दिन चलेगी। सेल में कस्टमर्स Mi प्रोडक्ट्स को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
  • इसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, हेडफोन, फोन ऐसेसरीज शामिल हैं। 
  • इस सेल में Mi फोन्स पर 10,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसमें xiaomi Mi A1, Redmi Note 4, Xiaomi Mi Mix 2, Xiaomi Mi MAX 2, Xiaomi Redmi 5A शामिल हैं।

इसके साथ ही फोन कवर और केसेस पर 100 रुपए का ऑफ मिलेगा। 

पावरबैंक पर 300 रुपए तक का ऑफ मिलेगा। mi Band और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी शानदार डिस्काउंट मिलेगा।

  • Xiaomi Mi A1 एक्चुअल प्राइस- 14,999 रुपए ऑफर प्राइस- 12,999 रुपए
  • Xiaomi Mi MAX 2 एक्चुअल प्राइस- 16,999 कीमत ऑफर प्राइस- 14,999 कीमत
  •  Xiaomi Redmi Note 4 एक्चुअल प्राइस- 12,999 रुपए ऑफर प्राइस- 10,999 रुपए
  •  Xiaomi Redmi 5A ऑफर प्राइस- 4,999 रुपए
  • Xiaomi Mi Mix 2 एक्चुअल प्राइस- 37,999 कीमत ऑफर प्राइस- 29,999 कीमत

Sunday, 10 December 2017

December 10, 2017

JioPhone के लिए गूगल पेश किया शानदार फीचर

JioPhone के लिए गूगल पेश किया शानदार फीचर
जियोफोन यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। क्योंकि जियोफोन पर जल्द ही एक खास फीचर आने जा रहा है जो अब तक किसी भी फीचर फ़ोन में नहीं मिल रहा है। दरअसल, 5 दिंसबर को दिल्ली में आयोजित गूगल फॉर इंडिया इवेंट में नए फीचर गूगल असिस्टेंट के बारे में ऐलान किया गया।
इस फीचर से जियोफोन में यूजर्स वॉयस असिस्टेंट के जरिए वॉयस कमांड दे सकेंगे। इस फीचर सबसे खास बात ये है कि इसके सहायता से अंग्रेजी के अलावा इसपर हिंदी भाषा में भी कमांड किया जा सकता है। वहीं Google for India इवेंट में गूगल के प्रोडेक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर ने कहा कि गूगल असिस्टेंट रिलायंस जियोफोन पर भी काम करेगा। इस आर्टीफिशियल इंटेलीजेंसी फीचर में सर्च रिज़ल्ट, म्यूज़िक प्ले, टेक्स्ट भेजने समेत सभी वॉयस कमांड पर काम किया जा सकेगा।
इसके अलावा गूगल के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर ने कहा कि इस फीचर के सहायता से असिस्टेंट कॉल करने, टेक्सट, म्यूज़िक और वीडियो प्ले करने के साथ ही साथ दूसरे ऐप को एक्सेस किया जा सकेगा।” हालांकि जियोफोन में ये यह फीचर अभी मौजूद नहीं है, और इसे कब पेश किया जायेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Buy now for Just Rs 438 Iphone 4 8GB
December 10, 2017

अब मात्र 438 रुपए में खरीदें IPhone 4

अब मात्र 438 रुपए में खरीदें IPhone 4
अगर आप आईफोन शौक़ीन हैं तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। क्योंकि ई-कॉमर्स कंपनी शॉपक्लूज आईफोन 4 भारी डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। जिसे आप मात्र 4,899 रुपए में खरीद सकते हैं।दरअसल, आईफोन 4 8GB मेमोरी स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए है। इस तरह आईफोन 4 आपको 5100 रुपए का फायदा मिल रहा है।
  • वहीं कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक ऑफ़र भी पेश किया है जिसमें 438 रुपए की मंथली EMI का ऑप्शन पर इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। फ़िलहाल इस स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट ब्लैक और व्हाइट में ख़रीदा जा सकता है। वहीं फोन पर कैश ऑन डिलिवरी का भी ऑप्शन दिया है। फोन पर शिपिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि आईफोन 4 को रिफर्बिश्ड स्कीम के तहत दिया जा रहा है।
क्या होता है रिफर्बिश्ड स्कीम :
जैसा की आपको बता दें रिफर्बिश्ड के तहत स्मार्टफोन को सेकेंड हैंड में बेचा जाता है। वहीं इसमें कोई खराबी आने के बाद कंपनी को वापस किया जा सकता है। इन्हें विक्रेता कंपनी ब्रांड और सर्टिफाइड एजेंट्स रिपेयर कर नए मोबाइल फोन जैसी वर्किंग स्थिति में बिक्री के लिए उपलब्ध कराते हैं। प्रोडक्ट को जांचा जाता है,साफ किया जाता है और फिर तमाम दिक्कतों को दूर कर के ब्रांड स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक ठीक कर दिया जाता है। वहीं अगर आपका फोन स्क्रैच, डेंट, कहीं से टूटा जाता है तो, कंपनियां रिफर्बिश्‍ड फोन पर नए फोन के बराबर ही वारंटी भी देती हैं।
Online Buy Apple iPhone 4S 8GB : Click Here

Saturday, 9 December 2017

December 09, 2017

सैमसंग क्रिसमस सेल हुई शुरु, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 8000 रुपए का कैशबैक

सैमसंग क्रिसमस सेल हुई शुरु, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 8000 रुपए का कैशबैक
सैमसंग की क्रिसमस सेल आज से शुरु हो गई है जो कि 15 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल के दौरान कई ऑफर्स मिल रहे है। कैशबैक का फायदा पाने के लिए ग्राहकों को कुछ चुनिंदा सैमसंग आउटलेट में जाना होगा। यहां पर वे अपनी पसंद का सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन चुन सकते हैं। इसके बाद स्टोर में पेटीएम मॉल क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा, फिर जांचने के बाद हैंडसेट की कीमत का भुगतान किया जा सकेगा। फोन खरीदने पर कैशबैक अपने आप ही ग्राहकों के पेटीएम वॉलेट में आ जाएगा। यह ऑफर Galaxy Note 8, Galaxy S8+, Galaxy S8, Galaxy C9 Pro, Galaxy C7 Pro और Galaxy J5 Prime के साथ दिया जा रहा है। 
इसके अलावा सैमसंग अपने शॉप पर भी कई ऑफर दे रही है। मोबीक्विक वॉलेट इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 10 फीसदी सुपरकैश डिस्काउंट मिलेगा। यूज़र पेटीएम वॉलेट के ज़रिए सैमसंग गैलेक्सी एस8, गैलेक्सी एस8+ या गैलेक्सी नोट 8 की खरीदारी करने पर 8,000 रुपये कैशबैक मिलेगा।

Friday, 8 December 2017

December 08, 2017

Rs. 5555 में मिलेगा ये 5,000mAh बैटरी और DSLR जैसे कैमरे वाला स्मार्टफोन

5555 रुपए में मिलेगा ये 5,000mAh बैटरी और DSLR जैसे कैमरे वाला स्मार्टफोन
Micromax Bharat 5 :
भारत की घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने नया स्मार्टफोन Bharat 5 लॉन्च किया है। रोचक बाद यह है कि कंपनी ने इस फोन को शाओमी रेडमी 5ए की लॉन्चिंग के ठीक बाद लॉन्च किया। शाओमी के स्मार्टफोन की कीमत 5999 रुपए (शुरुआती 50 लाख ग्राहकों के लिए 4999 रुपए) है, वहीं माइक्रोमैक्स भारत 5 की कीमत 5555 रुपए है। 
  • इस फोन की खास बात 5000mAh की बड़ी बैटरी और Bokeh Mode (DSLR जैसी तस्वीर लेने वाला फीचर्स) के साथ 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन को कंपनी के किसी भी ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। 
यह एक 4जी VoLTE स्मार्टफोन है जो एंड्रॉइड 7.0 नूगा पर काम करता है। यह माइक्रोमैक्स के Bharat 4 स्मार्टफोन का अगला वर्जन है। फोन में 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। साथ ही 1 जीबी की रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

कंपनी दावा करती है कि फोन की बैटरी 500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन का सीधा मुकाबला शाओमी रेडमी 5ए के साथ है।
Buy Online Mobile : Click Here

Tuesday, 5 December 2017

December 05, 2017

गूगल ने 2017 के लिए प्लेस्टोर पर पेश किए सबसे प्रसिद्ध ऐप्स और गेम्स

गूगल ने 2017 के लिए प्लेस्टोर पर पेश किए सबसे प्रसिद्ध ऐप्स और गेम्स
गूगल ने गूगल प्ले की “बेस्ट ऑफ़ 2017” लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत और पूरे विश्व में प्ले स्टोर पर मौजूद टॉप ऐप्स, गेम्स, फ़िल्में, किताबें और म्यूज़िक शामिल हैं. चलिए भारत में 2017 के सबसे प्रसिद्ध एंड्राइड ऐप्स और गेम्स पर एक नज़र डालते हैं. 
2017 में भारत के सबसे प्रसिद्ध ऐप्स :
  • फोटो एडिटर-ब्यूटी कैमरा और फोटो फिल्टर्स : यह ऐप इस लिस्ट में टॉप पर है और जैसे इसके नाम से पता चलता है यह ऐप कई इमेज एडिटिंग फीचर्स के साथ आता है जिसमें फोटो इफेक्ट्स, फिल्टर्स, शार्पन, ब्लर और कई फीचर्स शामिल हैं.
  • Download : Click Here
  • मैसेंजर लाइट- फ्री कॉल्स और मैसेज: फेसबुक का मैसेंजर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. इस ऐप के ज़रिए यूज़र्स अपने फेसबुक कॉन्टेक्ट्स से चैट और साथ कॉल्स भी कर सकते हैं. 
  • Download : Click Here
  • सेल्फी कैमरा- ब्यूटी कैमरा और फोटो एडिटर: इस ऐप में कैमरा ऐप के फंक्शन के साथ फोटो एडिटर भी शामिल है. इस ऐप के ज़रिए यूज़र्स तस्वीरें लेते समय ही फिल्टर्स और स्टीकर्स अप्लाई कर सकते हैं. 
  • Download : Click Here
  • पेटीएम मॉल- ऑनलाइन शौपिंग : पेटीएम मॉल ऐप शोपिंग सर्विस उपलब्ध कराता है और यह ओरिजिनल पेटीएम ऐप का एक हिस्सा है. 
  • Download : Click Here
2017 में भारत के सबसे प्रसिद्ध गेम्स :
  • बाहुबली: दा गेम : बाहुबली गेम क्लैश ऑफ़ क्लेंस और क्लैश रॉयल जैसे कई अन्य MMORPG गेम्स की तरह है. यह एक ऑनलाइन रणनीति वाला गेम है जहाँ यूज़र्स को अन्य प्लेयर्स के खिलाफ जितने के लिए सेना को ट्रेन और मेन्टेन करना होता है. 
  • Download : Click Here
  • WWE चैंपियंस फ्री पज़ल RPG : Scopely द्वारा यह रोल-प्लेयिंग गेम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है. इस गेम में WWE रेसलर्स का एक रोस्टर शामिल है जो एक गेमर अन्य गेमर के खिलाफ खड़ा कर सकता है. यह गेम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड्स में मौजूद है. 
  • Download : Click Here
  • सुपर मारिओ रन : यह Nintendo द्वारा एक तेज़ रफ़्तार एक्शन गेम है जो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. यह टेम्पल रन सीरीज़ जैसी ही गेम है लेकिन यह मारिओ के यूनिवर्स में सेट है. 
  • Download : Click Here
  • Dr. ड्राइविंग 2 : इस गेम और प्ले स्टोर पर 4.6 रेटिंग मिली है और इस गेम को 10 मिलियन से ज़्यादा डाउनलोड किया गया है. 
  • Download : Click Here
  • पोकेमोन डूएल : यह एक रणनीति गेम है जो पोकेमोन फिगर्स का इस्तेमाल करती है जिसे गेमर्स अन्य यूज़र के पोकेमोन से लड़ने में इस्तेमाल कर सटके हैं या लीग मैच में खेल सकते हैं. इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 रेटिंग मिली हुई है. 
  • Download : Click Here
भारत में प्रसिद्ध ऐप्स और गेम्स के अलावा, गूगल ने 2017 की ग्लोबल बेस्ट लिस्ट भी जारी की है. इस लिस्ट में इस साल के दुनिया के सबसे प्रसिद्ध ऐप्स और नए गेम्स शामिल हैं. आइए इन पर एक नज़र डाल लेते हैं. 

2017 में भारत की प्रसिद्ध किताबें :
  • एन अनसूटेबल बॉय, लेखक करन जोहर
  • इंडिया 2017, न्यू मीडिया विंग द्वारा
  • खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड लेखक ऋषि कपूर
  • आई डू व्हाट आई डू, लेखक रघुराम जी. राजन
  • अदियोगी: दा सोर्स ऑफ़ योगा लेखक सधगुरु
2017 में भारत की प्रसिद्ध फ़िल्में :
  • डिअर ज़िन्दगी
  • मोअना
  • वंडर वुमन
  • दा बोस बेबी
  • डॉक्टर स्ट्रेंज
2017 के भारत में सबसे प्रसिद्ध गाने :
  • साहोरे बाहुबली, M.M. कीरावाणी द्वारा
  • इक वारी आ, अरिजीत सिंह द्वारा
  • मर्सी, बादशाह द्वारामैं तेरा बॉयफ्रेंड, अरिजीत सिंह द्वारा
  • चीज़ बड़ी, नेहा कक्कर द्वारा 
  • निचे लिस्ट में विश्व के प्रसिद्ध गानों, फ्लिमों और डाउनलोड की गई किताबों की जानकारी दी जा रही है. 
  • Go to PlayStore : Click Here
December 05, 2017

कल्ट लाया फिंगरप्रिंट सेंसर वाला फोन, 5,999 रुपये में जानें अन्य स्पेसिफिकेशन

कल्ट लाया फिंगरप्रिंट सेंसर वाला फोन, 5,999 रुपये में जानें अन्य स्पेसिफिकेशन 
सोमवार को कल्ट ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम कल्ट एंबिशन है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 
  • एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने वाले इस फोन में 
  • 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल है।
  • कंपनी ने इसमें 1.25 गीगाहर्ट्ज कोर मीडियाटेक एमटी 6737 प्रोसेसर, माली टी 720 जीपीयू, 
  • 3जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी (माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद) 
  • 2600 एमएएच की बैटरी दी है। 
  • एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जबकि सेल्फी प्रेमियों के लिए सामने भी एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • Online Buy Kult Ambition Mobile : Click Here

Thursday, 30 November 2017

November 30, 2017

यह APP चुराता था आपके फोन से सीक्रेट मैसेज, गूगल ने पकड़ा

यह APP चुराता था आपके फोन से सीक्रेट मैसेज, गूगल ने पकड़ा

दिग्गज आईटी कंपनी गूगल ने एक ऐसे ऐप टीजी को पकड़ने में बड़ी कामयाबी पाई है, जो कि फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया ऐप के साथ-साथ फोन से सूचनाएं चुराता है. यह ऐप मोबाइल फोन के कॉल रिकार्ड से भी सूचनाएं चुरा लेता है और यह काम इतनी सफाई से करता है कि उपयोक्ता को भनक तक नहीं लगती.

इसका खुलासा गूगल के एक ब्लाग पोस्ट में हुआ है. इसके मुताबिक टीजी ऐप लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप से संवेदनशील डाटा चुराने के लिए फोन में स्पाइवेयर इंस्टाल कर देता है. गूगल प्ले प्रोटेक्ट सिक्युरिटी की टीम को इस ऐप की जानकारी सितंबर 2017 में डिवाइस स्कैन के दौरान मिली.

कंपनी ने इस ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया और सभी प्रभावित डिवाइसों को इस बारे में सूचना भेजी. कंपनी ने इस ऐप के डेवल्पर के एकाउंट को निलंबित कर दिया है. इसमें कहा गया है कि टीजी के पहले वाले संस्करण में रूटिंग क्षमताएं नहीं थी, लेकिन बाद में ये आईं और इसने उपकरणों से संवेदनशील सूचनाएं चुरानी शुरू कर दी.

गूगल हमेशा साइबर सुरक्षा को लेकर कदम उठाता रहता है. साथ ही स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम भी बढ़ावा दे रहा है. हाल ही में गूगल ने भारत में स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की. इसके लिए गूगल ने प्लूरलसाइट और उडासिटी के साथ साझेदारी की. कंपनी ने इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत भारत में 130 हजार डेवेलपर और छात्रों को स्किल ट्रेनिंग देने का टार्गेट रखा है. गूगल ने इनमें से 100 हजार स्कॉलरशिप प्लूरलसाइट टेक्नॉलॉजी लर्निंग कर्रिकुलम पर स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है, जबकि 30 हजार स्कॉलरशिप उडासिटी पर दिया जाएगा.
November 30, 2017

Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 5A, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 3,000mAh की बैटरी

Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 5A, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 3,000mAh की बैटरी :
चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने काफी चर्चाओं के बाद आखिरकार सस्ता स्मार्टफोन Redmi 5A लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी देश का स्मार्टफोन बता रही है और इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. इस कीमत वाले Redmi 5A वैरिएंट 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. कंपनी ने कहा है कि यह स्मार्टफोन 8 दिनों की बैटरी बैकअप देता है. हालांकि कंपनी का मतलब ये है कि 8 दिन का स्टैंडबाइ बैकअप मिलेगा.

Redmi 5A का एक दूसरा वैरिएंट भी लॉन्च किया गया है है जिसमें 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 6,999 रुपये है. Redmi 5A को कस्टमर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर और कंपनी के आधिकारिक MI Home स्टोर और वेबसाइट से खरीदी जा सकती हैं. सेल की शुरुआत 7 दिसंबर से शुरू होगी.

गौरतलब है कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन ग्रामीण क्षेत्रों को भी टार्गेट करके लॉन्च किया है और इसलिए ही कंपनी इसे देश का स्मार्टफोन नाम से प्रचार कर रही है. कंपनी के मुताबिक इसे भारत के लिए ही डिजाइन किया गया है और यहां बनाया गया है, यानी ऐसेंबल किया गया है.

यह स्मार्टफोन चीन में अक्टूबर में ही लॉन्च किया गया था. लेकिन भारत में लॉन्च करने के साथ ही कंपन ने इसमें कुछ बदलाव भी किए हैं. इसमें दो नैनो सिम यूज किए जा सकते हैं और एक एसडी कार्ड लगाने का भी स्लॉट है. कीमत के लिहाज से इसके स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन को देखें तो यह पहली नजर में ठीक लगता है. क्योंकि एंट्री लेवल स्मार्टफोन होते हुए इसका डिजाइन और स्पेसिफिकेशन ठीक ठाक लगता है. 
Redmi 5A स्पेसिफिकेशन्स :
Redmi 5A में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसमें 1.4GHz का क्वॉडकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड नूगट बेस्ड MIUI 9 पर चलता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE दिया गया है. इसके अलावा इसमें दूसरे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें वाईफाई और ब्लूटूथ शामिल हैं. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 308 जीपीयू दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए Redmi 5A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है और इसमें एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी 3,000 mAh की है जो नॉन रिमूवेबल है.

Wednesday, 29 November 2017

November 29, 2017

Airtel ने किया नए ऑफर का ऐलान, Moto X4 के इस फ़ोन पर मिलेगा 6 महीने तक डाटा मुफ्त

Airtel ने किया नए ऑफर का ऐलान, Moto X4 के इस फ़ोन पर मिलेगा 6 महीने तक डाटा मुफ्त
जियो के आने के बाद भारतीय ग्राहकों की मानशिकता में काफी परिवर्तन आया है | आज ग्राहकों को सस्ते कीमत पर सभी सुविधाएं चाहिए | एयरटेल ने जियो से मुकाबला करने और मार्केट में अपने अस्तित्वा को और भी मज़बूत करने के इरादे से एक नया बंडल्ड ऑफर लॉन्च किया है |
इस ऑफर के अंतर्गत अगर आप हाल ही में लॉन्च हुए Moto X4 स्मार्टफोन खरीदते है तो एयरटेल के तरफ से आपको हर महीने एडिशनल 15GB डाटा मिलेगा | इस तरह इस ऑफर के तहत आपको 6 महीनो में कुल 90GB एक्स्ट्रा फ्री डाटा मिलेगा |

इस ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए मोटो X4 खरीदने वाले ग्राहकों को सबसे पहले एयरटेल 4G सिम कार्ड अपने फ़ोन में डालना होगा | इसके बाद My Airtel एप्प में लॉगिन करके 'claim now' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | इस आॅप्शन पर क्लिक करने के बाद 15GB डाटा आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा। आपको बता दें कि यह एक्स्ट्रा डेटा आॅफर 6 महीने तक के लिए ही वैलिड होगा। इसकी वैलिडिटी 31 मई 2018 तक होगी और यह प्री-पेड व पोस्टपेड यूजर्स, दोनों के लिए है।

जैसा की हम सभी को पता है एयरटेल के सभी ऑफर के पीछे कोई न कोई शर्ते छुपी होती है | इस ऑफर में भी एयरटेल ने कुछ शर्ते लगाई है | इस ऑफर को लेने के लिए प्री-पेड ग्राहकों को 349 का रिचार्ज करवाना होगा | इस तहत एयरटेल हर रोज़ 1.5GB सत्ता और अनलिमिटेड कॉल 28 दिनों तक देता है | वहीं पोस्टपेड ग्राहकों को एयरटेल के मायइंफिनिटी प्लान 499 रूपए या उससे अधिक का रिचार्ज करवाना होगा 

Buy Online Shopping Moto x4 : Clcik Here
November 29, 2017

रिलायंस ने फिर से शुरू की जियोफोन की बिक्री

रिलायंस ने फिर से शुरू की जियोफोन की बिक्री
रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने अपने 4G फीचर फोन जियोफोन + की बिक्री दोबारा शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले जियोफोन की काफी ज्यादा बुकिंग हो जाने पर फोन की बुकिंग कुछ समय के लिए रोक दी थी। फीचर फोन सेगमेंट के जरिये सभी फोन कंपनियां 500 मिलियन ऐसे यूजर्स को लक्ष्य बना रही हैं, जो अब तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। 
इससे पहले जियोफोन की पहली सेल में लगभग 60 लाख 4G फीचर फोन डिलिवर किए जा चुक हैं। 1,500 रुपये की सिक्यॉरिटी मनी जमा करके मिल रहे इस फोन की डिमांड काफी ज्यादा है। पहली बार में ही कई सारे यूजर्स इस फोन की बुकिंग नहीं करवा पाए थे। पहली बार इस फोन की बुकिंग 24 अगस्त को शुरू हुई थी और 26 अगस्त को ज्यादा बुकिंग हो जाने की वजह से इसे रोक दिया गया था।

इस फोन को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने कार्बन के साथ मिलकर 2,000 रुपये में और वोडाफोन ने माइक्रोमैक्स के साथ 999 रुपये में 4G फोन लाने की घोषणा की है। जियोफोन को 3 साल तक इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने पूरे पैसे वापस पा सकेंगे। जियोफोन के साथ 153 रुपये प्रति महीने के रीचार्ज पर सभी कॉलिंग फ्री और प्रतिदिन 1GB डेटा भी दिया जा रहा है।
Booking Jio Phone :
Click Here
November 29, 2017

WhatsApp के नए अपडेट से चैट में चलेगा यूट्यूब वीडियो

WhatsApp के नए अपडेट से चैट में चलेगा यूट्यूब वीडियो
मैसेंजिंग एप व्हाट्सएप ने नया अपडेट जारी किया है जिसमें यूजर चैट के अंदर ही यूट्यूब वीडियो का लुत्फ उठा पाएंगे। व्हाट्सएप ने यह अपडेट आईफोन यूजर के लिए जारी किया है। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो यूजर व्हाट्सएप पर वीडियो भेजते हैं या उसे देखते हैं। 
यह नया अपडेट 'पिक्चर न पिक्चर मोड' (पीआईपी) है। इसकी मदद से WhatsApp यूजर, चैट में ही यूट्यूब वीडियो देख सकेंगे। इससे पहले यूट्यूब लिंक पर क्लिक करके उस वेबसाइट तक रिडायरेक्ट होना पड़ता था। मगर अपडेट के बाद सिर्फ क्लिक करते ही वो यूट्यूब वीडियो उसी चैट में प्ले होने लगेगा।

यह फीचर मल्टी टास्किंग का है। उदाहरण के तौर पर व्हाट्सएप पर यूट्यूब वीडियो देख रहे हैं और किसी दूसरे चैट में जाना है तो वह वीडियो बंद नहीं होगा और आप उसे देखते रह सकते हैं। 

जिन यूजर के पास यह अपडेट नहीं आया है वह अपना ऐप आईओएस के आईट्यून स्टोर से अपडेट कर सकते हैं। एप अपडेट करने के बाद यूडर को दो नए फीचर प्राप्त होंगे। इसमें से एक ये यूट्यूब वीडियो वाला है, जबकि दूसरा ऑडियो रिकॉर्डिंग का है क्योंकि ऑडियो रिकॉर्डिंग को पहले से आसान किया गया है।

Search This Blog