गूगल ने 2017 के लिए प्लेस्टोर पर पेश किए सबसे प्रसिद्ध ऐप्स और गेम्स
गूगल ने गूगल प्ले की “बेस्ट ऑफ़ 2017” लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत और पूरे विश्व में प्ले स्टोर पर मौजूद टॉप ऐप्स, गेम्स, फ़िल्में, किताबें और म्यूज़िक शामिल हैं. चलिए भारत में 2017 के सबसे प्रसिद्ध एंड्राइड ऐप्स और गेम्स पर एक नज़र डालते हैं.
2017 में भारत के सबसे प्रसिद्ध ऐप्स :
- फोटो एडिटर-ब्यूटी कैमरा और फोटो फिल्टर्स : यह ऐप इस लिस्ट में टॉप पर है और जैसे इसके नाम से पता चलता है यह ऐप कई इमेज एडिटिंग फीचर्स के साथ आता है जिसमें फोटो इफेक्ट्स, फिल्टर्स, शार्पन, ब्लर और कई फीचर्स शामिल हैं.
- Download : Click Here
- मैसेंजर लाइट- फ्री कॉल्स और मैसेज: फेसबुक का मैसेंजर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. इस ऐप के ज़रिए यूज़र्स अपने फेसबुक कॉन्टेक्ट्स से चैट और साथ कॉल्स भी कर सकते हैं.
- Download : Click Here
- सेल्फी कैमरा- ब्यूटी कैमरा और फोटो एडिटर: इस ऐप में कैमरा ऐप के फंक्शन के साथ फोटो एडिटर भी शामिल है. इस ऐप के ज़रिए यूज़र्स तस्वीरें लेते समय ही फिल्टर्स और स्टीकर्स अप्लाई कर सकते हैं.
- Download : Click Here
- पेटीएम मॉल- ऑनलाइन शौपिंग : पेटीएम मॉल ऐप शोपिंग सर्विस उपलब्ध कराता है और यह ओरिजिनल पेटीएम ऐप का एक हिस्सा है.
- Download : Click Here
2017 में भारत के सबसे प्रसिद्ध गेम्स :
- बाहुबली: दा गेम : बाहुबली गेम क्लैश ऑफ़ क्लेंस और क्लैश रॉयल जैसे कई अन्य MMORPG गेम्स की तरह है. यह एक ऑनलाइन रणनीति वाला गेम है जहाँ यूज़र्स को अन्य प्लेयर्स के खिलाफ जितने के लिए सेना को ट्रेन और मेन्टेन करना होता है.
- Download : Click Here
- WWE चैंपियंस फ्री पज़ल RPG : Scopely द्वारा यह रोल-प्लेयिंग गेम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है. इस गेम में WWE रेसलर्स का एक रोस्टर शामिल है जो एक गेमर अन्य गेमर के खिलाफ खड़ा कर सकता है. यह गेम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड्स में मौजूद है.
- Download : Click Here
- सुपर मारिओ रन : यह Nintendo द्वारा एक तेज़ रफ़्तार एक्शन गेम है जो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. यह टेम्पल रन सीरीज़ जैसी ही गेम है लेकिन यह मारिओ के यूनिवर्स में सेट है.
- Download : Click Here
- Dr. ड्राइविंग 2 : इस गेम और प्ले स्टोर पर 4.6 रेटिंग मिली है और इस गेम को 10 मिलियन से ज़्यादा डाउनलोड किया गया है.
- Download : Click Here
- पोकेमोन डूएल : यह एक रणनीति गेम है जो पोकेमोन फिगर्स का इस्तेमाल करती है जिसे गेमर्स अन्य यूज़र के पोकेमोन से लड़ने में इस्तेमाल कर सटके हैं या लीग मैच में खेल सकते हैं. इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 रेटिंग मिली हुई है.
- Download : Click Here
भारत में प्रसिद्ध ऐप्स और गेम्स के अलावा, गूगल ने 2017 की ग्लोबल बेस्ट लिस्ट भी जारी की है. इस लिस्ट में इस साल के दुनिया के सबसे प्रसिद्ध ऐप्स और नए गेम्स शामिल हैं. आइए इन पर एक नज़र डाल लेते हैं.
2017 में भारत की प्रसिद्ध किताबें :
- एन अनसूटेबल बॉय, लेखक करन जोहर
- इंडिया 2017, न्यू मीडिया विंग द्वारा
- खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड लेखक ऋषि कपूर
- आई डू व्हाट आई डू, लेखक रघुराम जी. राजन
- अदियोगी: दा सोर्स ऑफ़ योगा लेखक सधगुरु
2017 में भारत की प्रसिद्ध फ़िल्में :
- डिअर ज़िन्दगी
- मोअना
- वंडर वुमन
- दा बोस बेबी
- डॉक्टर स्ट्रेंज
2017 के भारत में सबसे प्रसिद्ध गाने :
- साहोरे बाहुबली, M.M. कीरावाणी द्वारा
- इक वारी आ, अरिजीत सिंह द्वारा
- मर्सी, बादशाह द्वारामैं तेरा बॉयफ्रेंड, अरिजीत सिंह द्वारा
- चीज़ बड़ी, नेहा कक्कर द्वारा
- निचे लिस्ट में विश्व के प्रसिद्ध गानों, फ्लिमों और डाउनलोड की गई किताबों की जानकारी दी जा रही है.
- Go to PlayStore : Click Here
No comments:
Post a Comment