Coin master links and card exchange, trending other post

Saturday, 2 December 2017

BREAKING NEWS: अब बिना आधार के नहीं कर सकते हैं 7 काम, मुश्किल में पड़ेंगे

BREAKING NEWS: अब बिना आधार के नहीं कर सकते हैं 7 काम, मुश्किल में पड़ेंगे
अगर आपने अभी तक आधार कॉर्ड नहीं बनवाया है तो जल्द ही बनवा लें, क्योंकि मोदी सरकार ने बहुत से कामों के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में न्यूज 24 आपको बताएगा कि वो 7 जरूरी काम जो आप बिना आधार के नहीं कर सकते हैं।
इनमें ऐसे जरूरी काम भी हैं, जिनके न होने पर आप मुसीबत में आ जाएंगे। ऐसे ही 7 कामों के बारे में जो बिना आधार के नहीं होंगे। वहीं जिन लोगों के पास आधार कार्ड है वो यह काम आसानी से करवा सकते हैं।
जानिए कौन-से हैं वे 7 काम.
1: अब बिना आधार कॉर्ड के मोबाइल सिम नहीं मिलेगा। इसी के साथ सभी को अपने मोबाइल नंबर को आधार       से जोड़ना अनिवार्य है।
2: अगर आपने पैन कॉर्ड के साथ आधार को लिंक नहीं कराया है तो पैन रद्द हो जाएगा।
3: राशन कॉर्ड को आधार से लिंक कराए बिना सब्सिडी नहीं मिलेगी।
4: बैंक खाते को आधार से लिंक कराना जरूरी है नहीं तो खाता बंद हो जाएगा।
5: अगर स्टूडेंट को स्कॉलरशिप लेनी है तो उसे आधार कॉर्ड की जानकारी देनी होगी।
6: अब बिना आधार के पासपोर्ट नहीं बनेगा।
7: इनकम टैक्स भरने के लिए भी आधार को अनिवार्य कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Search This Blog