Coin master links and card exchange, trending other post

Tuesday, 5 December 2017

Computer शटडाउन करने के लिये डेस्‍कटॉप पर आइकन कैसे बनायें

Computer शटडाउन करने के लिये डेस्‍कटॉप पर आइकन कैसे बनायें

  • नोटपैड को ओपन कीजिये। 
  • उसमें यह कोड पेस्‍ट कर दीजिये  Shutdown -S-t2 
  • अब इस नोटपैड फाइल किसी भी ड्राइव में सेव कर कीजिये, सेव करते समय इस फाइल को .bat नाम से सेव कीजिये। 
  • उदाहरण के लिये मान लीजिये हम इस File को shutdown नाम से सेव करते है तो उसे shutdown.bat नाम से सेव कीजिये। 
  • सेव करते ही आपकी ड्राइव में shutdown.bat फाइल बन जायेगी। 
  • अब इस File पर माउस की राइट क्लिक कीजिये। 
  • मेन्‍यू में Send to - > Desktop (Create Shortcut) को सलैक्‍ट कीजिये। 
  • अब अपने कम्‍प्‍यूटर के डेस्‍कटॉप पर आ जाइये। 
  • यहॉ shutdown.bat नाम के शार्टकट पर माउस से राइट क्लिक कीजिये और Properties पर क्लिक कीजिये। 
  • यहॉ शार्टकट टैब को सलैक्‍ट कीजिये। 
  • जहॉ Shortcut key लिखा है, उसे कॉलम में माउस से क्लिक करने के बाद की-बोर्ड से Ctrl+Alt बटन के साथ में "S" Key को दबाइये। ऐसा करने से वहॉ आपको Shortcut key - Ctrl+Alt+S दिखाई देगी। 
  • अगर आप इसका आइकन भी बदलना चाहते हैं तो Change Icon पर क्लिक कीजिये। 
  • अब यहॉ दिखाई देने वाले किसी भी आइकन को सलैक्‍ट कर लीजिये, या शटडाउन के आइकन को सलैक्‍ट कर लीजिये, इसके बाद OK पर क्लिक कीजिये। 
  • अब आपका शटडाउन आइकन और शार्टकट दोनों तैयार हो गये हैं। 
  • अब जब आप इस आइकन पर क्लिक करेंगे या Ctrl+Alt+S दबायेगें तो आपका कम्‍प्‍यूटर शटडाउन हो जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Search This Blog