Google Datally एप लॉन्च, जानें भारतीयों के लिए क्यों है खास
सर्च इंजन गूगल ने मोबाइल फोन यूजर के लिए Google Datally नाम का एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया है। भारत समेत दुनिया के कई ऐसे देश जहां लोग इंटरनेट पैक को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं, यह एप उनके लिए बेहद मददगार साबित होगा।
दरअसल Google Datally फोन में सबसे ज्यादा डेटा खाने वाले एप्लीकेशन पर को मॉनीटर करता है। इससे इंटरनेट डेटा पैक के जल्द खत्म होने की वजह बन रहे एप्लीकेशन को आसानी से कंट्रोल किया जा सकेगा। इतना ही नहीं, यह एप आपके नजदीकी वाई-फाई हॉटस्पॉट का पता लगाने में भी सक्षम होगा।
5 लाख यूजर पर किया गया टेस्ट
इस एप को छोटे डेटा पैक पर इंटरनेट की ज्यादा सेवाओं का लाभ उठाने के उद्देश्य से बनाया गया है। भारतीय यूजर के लिए यह काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है। गूगल का ऐसा कहना है कि इस एप को लगभग 5 लाख यूजर्स के साथ टेस्ट किया गया था और इन यूजर्स के लगभग 30 फीसदी डाटा को इस ऐप की मदद से बचा लिया गया था।
ऐसे करें एप का इस्तेमाल
इस एप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने हैंडसेट डिवाइस पर लोकेशन, वाईफाई, डिवाइस और एप हिस्ट्री जैसे जरूरी एक्सेस देने पड़ते हैं। एप को इस्तेमाल करने पर आपको हर दिन इस्तेमाल किया गया डेटा का विवरण दिखाई देता है। इसमें मोबाइल डेटा बचाने के लिए set up Data Saver ऑप्शन को ऑन कर लें। इसके जरिए बैकग्राउंड में डेटा इस्तेमाल कर रही ऐप ब्लॉक हो जाती हैं।
Download Google Datail App : Click Here
No comments:
Post a Comment