Coin master links and card exchange, trending other post

Sunday, 3 December 2017

Facebook without Internet - फोन पर बिना इन्‍टरनेट के चलाइये फेसबुक

Facebook without Internet - फोन पर बिना इन्‍टरनेट के चलाइये फेसबुक
Facebook एक ऐसी साइट बन गयी है जिसको दुनिया में 100 में 92 लोग यूज करते हैं, और Smart Phone ने तो इसको और भी सुलभ बना दिया है, यानी अब लोग चलते फिरते या Travel करते समय भी Facebook से जुडे रहते हैं। कुछ युवाओं की Daily routine का हिस्‍सा बन चुका है, सुबह जगते ही या रात तक भी अपने मोबाइल पर या कम्‍प्‍यूटर पर Facebook से जुडे रहते हैं, लेकिन इसके लिये Phone या Computer पर Internet की जरूरत रहती है। लेकिन अगर Internet Pack समाप्‍त हो जाये तो बडी ही परेशानी आती है। 
Facebook without Internet - फोन पर बिना इन्‍टरनेट के चलाइये फेसबुक 
कुछ लोगों के पास Multimedia Phone नहीं होते हैं, जिसमें Internet सुविधा नहीं होती है, जिसके कारण भी फेसबुक नहीं चलाया जा सकता है, लेकिन अब कोई बात नहीं अगर आपका Internet Pack समाप्‍त हो जाये या आपके पास Internet facility वाला फोन भी नहीं है तो इस फेसबुक चलाने की इस जबरदस्‍त तरकीब को अपनाईये।
  • अपने फोन से *325# या *fbk# नम्‍बर डायल कीजिये यह सुविधा आपको fonetwish द्वारा प्रदान की जा रही है। 
  • नम्‍बर डायल करने के बाद आपके आपका फेसबुक यूजर आई0डी0 और पासवर्ड मॉगा जायेगा।
  • बस आपका फेसबुक आपके फोन पर एक्‍टीवेट हो जायेगा।
  • यहॉ आपको फेसबुक all the major features जैसे facebook like status update, wall post, friend requests, notifications मिल जायेगें, साथ ही साथ कोई भी अपडेट होने पर आपको सूचना भी मिल जायेगी। 
  • Fonetwish एक subscription service है इसे आप Rs. 1/ day में unlimited usage कर सकते हैं।
  • अगर आप इस सेवा को unsubscribe करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल से केवल *325*22# डायल कीजिये।

1 comment:

Search This Blog