Coin master links and card exchange, trending other post

Sunday, 3 December 2017

YouTube चैनल्स पर अब 10,000 व्यूज के बाद चलेंगे विज्ञापन

YouTube चैनल्स पर अब 10,000 व्यूज के बाद चलेंगे विज्ञापन
YouTube से अब पैसे कमाना मुश्किल हो गया है. YouTube ने अपने एक नए अनाउंसमेंट के जरिए यह जानकारी दी. फेसबुक ने अपनी घोषणा में कहा कि अब जिन YouTube चैनल्स पर 10,000 से कम लाइफटाइम व्यूज होंगे उन पर YouTube विज्ञापनों का प्रसारण नहीं करेगा. 
YouTube ने यह घोषणा कॉपीराइट कंटेंट के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए की है. दरअसल YouTube पर लोग चैनल्स खोलकर उस पर कॉपीराइटेड और आपत्तिजनक कंटेंट डालते हैं. इसे रोकने के लिए YouTube ने यह कदम उठाया है. 
YouTube के वाइस प्रेसीडेंट ने कहा कि अब पहले से कहीं ज्यादा लोग यूट्यूब चैनल खोलकर अपनी जीविका कमाते हैं. अब ऐसे में चैनल्स पर कॉपीराइट का बहुत उल्लंघन हो रहा है. इसलिए यह हम यह कदम उठा रहे हैं. 

YouTube पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ने के लिए अब 10,000 लाइफटाइम व्यूज के बाद YouTube चैनल क्रिएटर को एक्टिविटी रिव्यू से गुजरना पड़ेगा. उसके बाद जब यह प्रकिया पूरी हो जाएगी तब YouTube चैनल क्रिएटर पर ऐड सर्व करेगा.

No comments:

Post a Comment

Search This Blog